अवैध शराब के खिलाफ आबकारी की प्रदेशभर में कार्रवाई:अलवर, जोधपुर, नागौर में अवैध शराब बरामद, कई जगह वॉश सहित भट्टियां नष्ट की
अवैध शराब बनाने और इसकी तस्करी करने के मामले में उदयपुर आबकारी आयुक्त द्वारा प्रदेशभर में अभियान जारी है। इसके तहत अलवर में नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर 50 लीटर अवैध स्प्रिट, 3200 सील और ढक्कन एमसीडी आरएस बरामद किए गए। मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, जोधपुर के औसियां आबकारी थाना क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई करते हुए 150 लीटर वॉश नष्ट किया गया। इसी तरह नागौर के मेड़ता में कार्रवाई में 5 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई। इसमें 200 लीटर वॉश और 2 भट्टियां नष्ट की गई। प्रतापगढ़ में 2150 लीटर वॉश सहित 3 भट्टी नष्ट की इसके साथ ही प्रतापगढ़ के अंबामाता, गोपालपुरा और संवेदनशील क्षेत्र मजेसरिया नाला में 2150 लीटर वॉश सहित 3 भट्टियां नष्ट की गई। साथ ही 60 लीटर अवैध हथकड़ शराब भी बरामद की गई। आबकारी विभाग ने सभी मामलों में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में अवैध शराब बनाने, तस्करी करने और रखने को लेकर नाकाबंदी करते हुए कार्रवाई की जा रही है। सघन गश्त के भी निर्देश दिए गए हैं।



