रुद्रपुर। नवरात्र महोत्सव के अवसर पर खेड़ा स्थित चामुंडा मंदिर में भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक
रुद्रपुर। नवरात्र महोत्सव के अवसर पर खेड़ा स्थित चामुंडा मंदिर में भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक

*रुद्रपुर। नवरात्र महोत्सव के अवसर पर खेड़ा स्थित चामुंडा मंदिर में भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।*
आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों ने ठुकराल का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना का पावन पर्व है। मां शक्ति की भक्ति से जीवन में ऊर्जा, सकारात्मकता और साहस का संचार होता है। यह उत्सव समाज को एकजुट करता है और हमें धर्म, संस्कृति एवं परंपरा से जोड़े रखता है। मां भगवती का आशीर्वाद सब पर बना रहे, यही मेरी कामना है।
जागरण के दौरान पूरी रात भजन-कीर्तन से दरबार गूंजता रहा। भजन गायकों ने माता रानी की महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। देर रात तक भक्त झूमते-गाते रहे और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। प्रातःकाल तारा रानी की कथा और माता की आरती सम्पन्न हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण कर जागरण का समापन हुआ। इस मौके पर समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, रुद्रा कोली, अंकित बठला सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने भक्ति भाव से मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया।