मोतिहारी एसपी ने जनता दरबार में 33 शिकायतें निपटाईं:मुफस्सिल थाना परिसर में जमीन विवाद के मामले अधिक, बोले-भू-माफियागिरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मुफस्सिल थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और 33 से अधिक मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। यह आयोजन जिले के विभिन्न थानों में चल रहे जनता दरबारों की श्रृंखला का हिस्सा था। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे अधिकतर मामलों का तत्काल समाधान हो सका। भू-माफियागिरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आज के जनता दरबार में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े थे। इनमें एक ही जमीन को दो लोगों को बेचने या दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा करने जैसी शिकायतें शामिल थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीन विवाद के नाम पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या भू-माफियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों को चिह्नित कर अंचलाधिकारी (सीओ) के साथ समन्वय स्थापित करें। जमीन के वास्तविक मालिक की जांच की जाए और इसमें शामिल भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सर्किल इंस्पेक्टर को दिया निर्देश एसपी ने यह भी बताया कि जिले में लंबित पड़े मामलों को लेकर डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर उनका शीघ्र निष्पादन किया जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई हो सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना और पुलिस के प्रति जनता का भरोसा मजबूत करना है। आम जनता को मिली राहत जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने एसपी की इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और समय पर समस्याओं के समाधान से आम जनता को काफी राहत मिलेगी और अनावश्यक भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी। इस संवाद से कानून-व्यवस्था को भी बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। मौके पर डीएसपी जितेश पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी कुमार प्रियंका, थानाध्यक्ष अंबेश कुमार, मो शाहरुख ख़ान सहित अन्य मौजूद रहे
Dec 17, 2025 - 13:51
0
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मुफस्सिल थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और 33 से अधिक मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। यह आयोजन जिले के विभिन्न थानों में चल रहे जनता दरबारों की श्रृंखला का हिस्सा था। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे अधिकतर मामलों का तत्काल समाधान हो सका। भू-माफियागिरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आज के जनता दरबार में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े थे। इनमें एक ही जमीन को दो लोगों को बेचने या दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा करने जैसी शिकायतें शामिल थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीन विवाद के नाम पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या भू-माफियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों को चिह्नित कर अंचलाधिकारी (सीओ) के साथ समन्वय स्थापित करें। जमीन के वास्तविक मालिक की जांच की जाए और इसमें शामिल भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सर्किल इंस्पेक्टर को दिया निर्देश एसपी ने यह भी बताया कि जिले में लंबित पड़े मामलों को लेकर डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर उनका शीघ्र निष्पादन किया जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई हो सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना और पुलिस के प्रति जनता का भरोसा मजबूत करना है। आम जनता को मिली राहत जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने एसपी की इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और समय पर समस्याओं के समाधान से आम जनता को काफी राहत मिलेगी और अनावश्यक भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी। इस संवाद से कानून-व्यवस्था को भी बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। मौके पर डीएसपी जितेश पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी कुमार प्रियंका, थानाध्यक्ष अंबेश कुमार, मो शाहरुख ख़ान सहित अन्य मौजूद रहे
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.