किसान को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत:देवरिया में बाजार से लौटते समय हादसा, गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। बाजार से साइकिल पर घर लौट रहे किसान को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। भवानी छापर गांव निवासी राम अयोध्या (65) पुत्र मंगल भजन शनिवार को बाजार गए थे। खरीदारी के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे। रहीमपुर गांव के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राम अयोध्या साइकिल समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल राम अयोध्या को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Jan 3, 2026 - 22:40
 0
किसान को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत:देवरिया में बाजार से लौटते समय हादसा, गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार
देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। बाजार से साइकिल पर घर लौट रहे किसान को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। भवानी छापर गांव निवासी राम अयोध्या (65) पुत्र मंगल भजन शनिवार को बाजार गए थे। खरीदारी के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे। रहीमपुर गांव के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राम अयोध्या साइकिल समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल राम अयोध्या को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।