भास्कर अपडेट्स:दिल्ली बम धमाका केस में डॉ. शाहीन सईद समेत 5 आरोपियों की 3 दिन की NIA रिमांड
दिल्ली बम धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने डॉ. शाहीन सईद की 3 दिन की कस्टडी NIA को मंजूर कर दी है। इससे पहले उन्हें पिछले महीने न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अदालत ने मुफ्ती इरफान अहमद, जासिर बिलाल वानी, डॉ. आदिल अहमद और डॉ. मुजम्मिल शकील की भी तीन दिन की कस्टडी NIA को दी है। सभी आरोपियों को 16 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। आज की बाकी बड़ी खबरें... महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर हमला महाराष्ट्र के नांदेड़ में नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पति पर मंगलवार को हमला हो गया। कांग्रेस उम्मीदवार सारिका भालेराव के पति शिवाजी भालेराव अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार 6 हमलावर वहां पहुंचे और उन पर हमला कर मौके से फरार हो गए। हमले में शिवाजी भालेराव को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव होने वाले है। इस घटना की कांग्रेस सांसद रविंद्र चव्हाण ने निंदा की और कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट कल विजय थलापति की फिल्म जना नायकन मामले पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट कल (गुरुवार) को विजय थलापति की फिल्म 'जना नायकन' की याचिका पर सुनवाई करेगा। पटिशन में फिल्म के प्रोड्यूसर ने मद्रास हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) क्लीयरेंस देने के निर्देश पर रोक लगा दी थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, 9 जनवरी को हाईकोर्ट ने CBFC को 'जना नायकन' को तुरंत सेंसर सर्टिफिकेट देने के आदेश पर रोक लगा दी थी। जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकियों की तलाश में सर्चिंग जारी कश्मीर में विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने श्रीनगर और अनंतनाग के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अधिकारियों के मुताबिक अपर दाचीगाम इलाके में दो विदेशी आतंकवादियों की एक्टिविटी की खबर मिली है। श्रीनगर के फकीर गुजरी क्षेत्र के जंगलों में भारतीय सेना की 24 RR, पुलिस और CRPF की 54 बटालियन ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। अनंतनाग के कोकरनाग के गाडोल जंगल क्षेत्र में भी सर्चिंग जारी है। यहां पांच विदेशी आतंकवादियों के होने की खबर है। आर्मी चीफ बोले- 94 हजार NCC कैडेट्स को ड्रोन ट्रेनिंग दी जा रही, ऑपरेशन सिंदूर में 75 हजार ने हिस्सा लिया आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की हिम्मत और संयम दिखाने वाला अभियान था। इस अभियान में पूरे देश के 75,000 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने नागरिक सुरक्षा, अस्पताल प्रबंधन, आपदा राहत और समाज सेवा में लगातार काम किया। कैडेट्स की मेहनत से ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ। जनरल द्विवेदी ने कहा कि अब एनसीसी में ड्रोन ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। इसका मकसद कैडेट्स को आधुनिक तकनीक सीखने और नई चुनौतियों के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि एनडीएमए के साथ मिलकर युवा आपदा मित्र योजना के तहत 28 राज्यों के 315 जिलों में लगभग 94,400 कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। मुंबई से 30 साल की बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, अवैध तरीक से रह रही थी मुंबई के कफ परेड इलाके से बिना वैध दस्तावेजों के रह रही बांग्लादेशी नागरिक बिलकिस बेगम (30) उर्फ सिरमिया अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, नागपाड़ा से भी एक महिला जुलेखा जमाल शेख (38) को कोलाबा पुलिस ने पकड़ा है। मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं को अगस्त 2025 में अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया था। इसके बाद वे गोजा डांगा के जंगलों के रास्ते फिर से भारत में घुसकर मुंबई पहुंचीं। दोनों को दोबारा गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर आग लगी भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर बुधवार सुबह आग लग गई। दिल्ली फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ पश्चिम बंगाल में हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेला के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेला दक्षिण 24 परगना में आयोजित हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, शाही स्नान का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:19 बजे से शुरू होकर 24 घंटे चलेगा, इसलिए भीड़ और बढ़ने की संभावना है। हैदराबाद में गैस रिफिलिंग सेंटर में भीषण आग लगी, 10 से 15 सिलेंडर में धमाके की आशंका तेलंगाना के हैदराबाद स्थित कुकटपल्ली के राजीव गांधी नगर में बुधवार सुबह एक गैस रिफिलिंग सेंटर में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। घटनास्थल से आए वीडियो में दिखा कि गैस रिफिलिंग सेंटर से तेज लपटें उठ रही थी। साथ में सिलेंडरों में धमाकों की आवाज भी आ रही थी। आग में लगभग 10 से 15 छोटे सिलेंडरों के फटने की आशंका है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि गैस रिफिलिंग सेंटर अवैध था। ओडिशा के शागरदघाट गांव में चिप्स पैकेट में धमाका, आठ साल के बच्चे की एक आंख की रोशनी गई ओडिशा के शागरदघाट गांव में चिप्स से 8 साल के बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई। बच्चा चिप्स का पैकेट लेकर रसोई में गया था, तभी वह पैकेट गैस चूल्हे के पास गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि उसका असर सीधे बच्चे के चेहरे पर पड़ा और उसकी एक आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। परिजन ने चिप्स कंपनी के खिलाफ
दिल्ली बम धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने डॉ. शाहीन सईद की 3 दिन की कस्टडी NIA को मंजूर कर दी है। इससे पहले उन्हें पिछले महीने न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अदालत ने मुफ्ती इरफान अहमद, जासिर बिलाल वानी, डॉ. आदिल अहमद और डॉ. मुजम्मिल शकील की भी तीन दिन की कस्टडी NIA को दी है। सभी आरोपियों को 16 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। आज की बाकी बड़ी खबरें... महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर हमला महाराष्ट्र के नांदेड़ में नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पति पर मंगलवार को हमला हो गया। कांग्रेस उम्मीदवार सारिका भालेराव के पति शिवाजी भालेराव अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार 6 हमलावर वहां पहुंचे और उन पर हमला कर मौके से फरार हो गए। हमले में शिवाजी भालेराव को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव होने वाले है। इस घटना की कांग्रेस सांसद रविंद्र चव्हाण ने निंदा की और कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट कल विजय थलापति की फिल्म जना नायकन मामले पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट कल (गुरुवार) को विजय थलापति की फिल्म 'जना नायकन' की याचिका पर सुनवाई करेगा। पटिशन में फिल्म के प्रोड्यूसर ने मद्रास हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) क्लीयरेंस देने के निर्देश पर रोक लगा दी थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, 9 जनवरी को हाईकोर्ट ने CBFC को 'जना नायकन' को तुरंत सेंसर सर्टिफिकेट देने के आदेश पर रोक लगा दी थी। जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकियों की तलाश में सर्चिंग जारी कश्मीर में विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने श्रीनगर और अनंतनाग के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अधिकारियों के मुताबिक अपर दाचीगाम इलाके में दो विदेशी आतंकवादियों की एक्टिविटी की खबर मिली है। श्रीनगर के फकीर गुजरी क्षेत्र के जंगलों में भारतीय सेना की 24 RR, पुलिस और CRPF की 54 बटालियन ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। अनंतनाग के कोकरनाग के गाडोल जंगल क्षेत्र में भी सर्चिंग जारी है। यहां पांच विदेशी आतंकवादियों के होने की खबर है। आर्मी चीफ बोले- 94 हजार NCC कैडेट्स को ड्रोन ट्रेनिंग दी जा रही, ऑपरेशन सिंदूर में 75 हजार ने हिस्सा लिया आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की हिम्मत और संयम दिखाने वाला अभियान था। इस अभियान में पूरे देश के 75,000 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने नागरिक सुरक्षा, अस्पताल प्रबंधन, आपदा राहत और समाज सेवा में लगातार काम किया। कैडेट्स की मेहनत से ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ। जनरल द्विवेदी ने कहा कि अब एनसीसी में ड्रोन ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। इसका मकसद कैडेट्स को आधुनिक तकनीक सीखने और नई चुनौतियों के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि एनडीएमए के साथ मिलकर युवा आपदा मित्र योजना के तहत 28 राज्यों के 315 जिलों में लगभग 94,400 कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। मुंबई से 30 साल की बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, अवैध तरीक से रह रही थी मुंबई के कफ परेड इलाके से बिना वैध दस्तावेजों के रह रही बांग्लादेशी नागरिक बिलकिस बेगम (30) उर्फ सिरमिया अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, नागपाड़ा से भी एक महिला जुलेखा जमाल शेख (38) को कोलाबा पुलिस ने पकड़ा है। मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं को अगस्त 2025 में अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया था। इसके बाद वे गोजा डांगा के जंगलों के रास्ते फिर से भारत में घुसकर मुंबई पहुंचीं। दोनों को दोबारा गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर आग लगी भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर बुधवार सुबह आग लग गई। दिल्ली फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ पश्चिम बंगाल में हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेला के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेला दक्षिण 24 परगना में आयोजित हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, शाही स्नान का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:19 बजे से शुरू होकर 24 घंटे चलेगा, इसलिए भीड़ और बढ़ने की संभावना है। हैदराबाद में गैस रिफिलिंग सेंटर में भीषण आग लगी, 10 से 15 सिलेंडर में धमाके की आशंका तेलंगाना के हैदराबाद स्थित कुकटपल्ली के राजीव गांधी नगर में बुधवार सुबह एक गैस रिफिलिंग सेंटर में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। घटनास्थल से आए वीडियो में दिखा कि गैस रिफिलिंग सेंटर से तेज लपटें उठ रही थी। साथ में सिलेंडरों में धमाकों की आवाज भी आ रही थी। आग में लगभग 10 से 15 छोटे सिलेंडरों के फटने की आशंका है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि गैस रिफिलिंग सेंटर अवैध था। ओडिशा के शागरदघाट गांव में चिप्स पैकेट में धमाका, आठ साल के बच्चे की एक आंख की रोशनी गई ओडिशा के शागरदघाट गांव में चिप्स से 8 साल के बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई। बच्चा चिप्स का पैकेट लेकर रसोई में गया था, तभी वह पैकेट गैस चूल्हे के पास गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि उसका असर सीधे बच्चे के चेहरे पर पड़ा और उसकी एक आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। परिजन ने चिप्स कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उत्पाद की गुणवत्ता, पैकेट की सामग्री की जांच की जाएगी। चिप्स का पैकेट आग से दूर रखें। क्योंकि, इसमें नाइट्रोजन गैस भरी जाती है। आग के पास जाने पर गैस तेजी से फैलती है। इससे पैकेट फटता है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कोयला खदान ढही; 3 शव बरामद पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मंगलवार को एक कोयला खदान ढह गई, जिससे पांच लोग मलबे में फंस गए।
बीजेपी विधायक अजय पोद्दार के मुताबिक, पांच लोगों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि उनकी मौजूदगी में तीन शव बरामद किए गए। जब खदान में हादसा हुआ, तब ये लोग एक छोटी सुरंग से कोयला निकाल रहे थे।