बीकानेर से जयपुर जाने वाली ट्रेन खातीपुरा भी रुकेगी:लालगढ़-प्रयागराज सुपरफास्ट का 2 मिनट होगा ठहराव, रेलवे ने जारी किए निर्देश

बीकानेर से जयपुर की ओर जाने वाली रेल गाड़ियों में एक और रेल का ठहराव खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर किया गया है। अस्थायी तौर पर प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज (सप्ताह में 04 दिन) और प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का खातीपुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया गया है। रेलवे के प्रवक्ता की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे द्वारा प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज (सप्ताह में 04 दिन) एवं प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा खातीपुरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

Nov 24, 2025 - 21:10
 0
बीकानेर से जयपुर जाने वाली ट्रेन खातीपुरा भी रुकेगी:लालगढ़-प्रयागराज सुपरफास्ट का 2 मिनट होगा ठहराव, रेलवे ने जारी किए निर्देश
बीकानेर से जयपुर की ओर जाने वाली रेल गाड़ियों में एक और रेल का ठहराव खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर किया गया है। अस्थायी तौर पर प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज (सप्ताह में 04 दिन) और प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का खातीपुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया गया है। रेलवे के प्रवक्ता की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे द्वारा प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज (सप्ताह में 04 दिन) एवं प्रयागराज-लालगढ़-प्रयागराज त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा खातीपुरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।