चलती गाड़ी में शराब पार्टी, एएसआई निलंबित:वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, ASI ने वीडियो को बताया AI जनरेटेड
धौलपुर के कोलारी थाना अंतर्गत बसई नवाब चौकी में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) योगेश तिवारी और उनके कुछ साथी चलती गाड़ी में हाथ में शराब के गिलास पड़े हुए एक वीडियो में दिखाई दिए। यह वीडियो 23 नवंबर 2025 को दोपहर 1:47 बजे फेसबुक पर अपलोड किया जाना बताया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एएसआई योगेश तिवारी और उनके साथी वाहन चलाते समय शराब के गिलास पकड़े हुए हैं। इस घटना के बाद एसपी ने प्रथम दृष्टया मामले की जांच करने के निर्देश देते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है वीडियो पोस्ट होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास सांगवान ने देर रात तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने बसई नवाब चौकी के प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक योगेश तिवारी को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद, एएसआई योगेश तिवारी ने इस वीडियो को फर्जी बताया है। एएसआई के मुताबिक किसी ने उन्हें फंसाने के लिए एआई जनरेटेड वीडियो बनाकर उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपलोड किया हैं। घटना को लेकर धौलपुर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं जांच होने तक एएसआई योगेश तिवारी को निलंबित किया गया हैं।



