पूर्णिया में NDA 5, AIMIM को 2 सीट पर लीड:सदर से विजय खेमका 20 हजार वोट से आगे; धमदाहा से लेसी सिंह और रूपौली से कलाधर मंडल को बढ़त
पूर्णिया जिले की सभी 7 सीटों पर 69 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। काउंटिंग जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। इसके ईवीएम में पड़े वोटों की काउंटिंग हो रही है। मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पहला पूर्णिया कॉलेज, जहां 4 विधानसभा के वोटों की गिनती हो रही है। दूसरा जिला स्कूल, यहां 3 विधानसभा के वोटों की कोटिंग जारी है। मतगणना को लेकर दोनों ही जगहों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा है। शांतिपूर्ण माहौल में काउंटिंग संपन्न कराने न सिर्फ भारी फोर्स की तैनाती की गई है, बल्कि ट्रैफिक रूट में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं। काउंटिंग सेंटर तक जाने वाले सभी रास्तों में 500 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई है। पूर्णिया कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर पर अमौर, बनमनखी, रुपौली और धमदाहा जैसे 4 विधानसभा के वोटों की गिनती की जानी है। जबकि जिला स्कूल पूर्णिया से बायसी, कसबा और पूर्णिया विधानसभा के वोटों की गिनती होनी है। हर विधानसभा के लिए 14-14 गणना टेबल लगाए गए हैं। हर टेबल पर चार मतगणना कर्मियों की तैनाती हर टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट, एक ग्रेड-4 सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती गई है। निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है। मतगणना केंद्र पर NDA, महागठबंधन, जनसुराज जैसे सभी राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट मौजूद हैं। काउंटिंग सेंटर पर CAPF, CRPF और लोकल पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा है। जिले के डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत खुद पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल ग्राउंड में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं। डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सभी उम्मीदवारों और ऑब्जर्वर की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम वीडियोग्राफी के बीच खोला जा रहा हो, जिसके बाद काउंटिंग शुरू होगी। किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र और परमिशन लेटर के एंट्री की इजाजत नहीं है। चुनावी मैदान में कौन-कौन से बड़े चेहरे इस बार के चुनाव में तीन बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं। इनमें बिहार के हॉट सीट में से एक धमदाहा विधानसभा से मंत्री लेसी सिंह, अमौर विधानसभा से AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान, बनमनखी विधानसभा से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और रुपौली से 5 बार की विधायक और पूर्व मंत्री रही बीमा भारती का नाम शामिल हैं। बीमा भारती जेल में बंद बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी हैं। अलायंस में कितनी सीटों पर कौन? एनडीए की ओर से तीन सीटों पर जदयू, तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर LJP (R) चुनाव लड़ रही है, जबकि महागठबंधन से चार सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर राजद चुनाव लड़ रही है। इस बार के चुनावी मैदान में पूर्णिया के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र से 9 लाख 88 हजार 880 महिला वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी।
पूर्णिया जिले की सभी 7 सीटों पर 69 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। काउंटिंग जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। इसके ईवीएम में पड़े वोटों की काउंटिंग हो रही है। मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पहला पूर्णिया कॉलेज, जहां 4 विधानसभा के वोटों की गिनती हो रही है। दूसरा जिला स्कूल, यहां 3 विधानसभा के वोटों की कोटिंग जारी है। मतगणना को लेकर दोनों ही जगहों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा है। शांतिपूर्ण माहौल में काउंटिंग संपन्न कराने न सिर्फ भारी फोर्स की तैनाती की गई है, बल्कि ट्रैफिक रूट में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं। काउंटिंग सेंटर तक जाने वाले सभी रास्तों में 500 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई है। पूर्णिया कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर पर अमौर, बनमनखी, रुपौली और धमदाहा जैसे 4 विधानसभा के वोटों की गिनती की जानी है। जबकि जिला स्कूल पूर्णिया से बायसी, कसबा और पूर्णिया विधानसभा के वोटों की गिनती होनी है। हर विधानसभा के लिए 14-14 गणना टेबल लगाए गए हैं। हर टेबल पर चार मतगणना कर्मियों की तैनाती हर टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट, एक ग्रेड-4 सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती गई है। निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है। मतगणना केंद्र पर NDA, महागठबंधन, जनसुराज जैसे सभी राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट मौजूद हैं। काउंटिंग सेंटर पर CAPF, CRPF और लोकल पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा है। जिले के डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत खुद पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल ग्राउंड में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं। डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सभी उम्मीदवारों और ऑब्जर्वर की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम वीडियोग्राफी के बीच खोला जा रहा हो, जिसके बाद काउंटिंग शुरू होगी। किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र और परमिशन लेटर के एंट्री की इजाजत नहीं है। चुनावी मैदान में कौन-कौन से बड़े चेहरे इस बार के चुनाव में तीन बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं। इनमें बिहार के हॉट सीट में से एक धमदाहा विधानसभा से मंत्री लेसी सिंह, अमौर विधानसभा से AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान, बनमनखी विधानसभा से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और रुपौली से 5 बार की विधायक और पूर्व मंत्री रही बीमा भारती का नाम शामिल हैं। बीमा भारती जेल में बंद बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी हैं। अलायंस में कितनी सीटों पर कौन? एनडीए की ओर से तीन सीटों पर जदयू, तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर LJP (R) चुनाव लड़ रही है, जबकि महागठबंधन से चार सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर राजद चुनाव लड़ रही है। इस बार के चुनावी मैदान में पूर्णिया के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र से 9 लाख 88 हजार 880 महिला वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी।