पानीपत में डॉ. ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर किया सुसाइड:भाई को एक पेज का सुसाइड नोट भेजा, लिखा- इनसे पूरा बदला लेना, मुझे इंसाफ दिलाना
हरियाणा के पानीपत में एक डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर सुसाइड कर लिया। डॉक्टर ने अपनी ससुराल वालों से परेशान होकर ये कदम उठाया है। डॉक्टर ने मरने से पहले एक पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। जिसने उसने इंजेक्शन लगाने से पहले अपने भाई को व्हाट्सएप पर भेज दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां से उन्होंने डॉक्टर के शव को बरामद किया। पुलिस और FSL टीम ने मौके से सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाकर शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं, पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी समेत ससुराल के 4 लोगों के नाम लिखकर उन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। आखिरी में लिखा कि... मेरी सरकारी से यही अपील है कि इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मेरे भाई, इनसे पूरा बदला लेना। मुझे इंसाफ दिलवाना। आपका भाई सौरभ जैन। पहले पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा... अब यहां पढ़िए, मृतक डॉक्टर के भाई ने क्या बताया... पुलिस बोली- आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया इस बारे में पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट और मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



