कुरुक्षेत्र में पिकअप ड्राइवर देसी पिस्टल समेत अरेस्ट:पुलिस को देखकर भागने की कोशिश, बोला- बदमाशों से बचने के लिए खरीदी
कुरुक्षेत्र पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत ने पिकअप ड्राइवर को शाहाबाद से देसी पिस्टल समेत अरेस्ट किया है। पिस्टल से 2 कारतूस भी बरामद हुए। पकड़ा गया आरोपी कुलदीप उर्फ काला निवासी छपरा जुलाई 2020 में 75 किलो डोडा चूरा पोस्त और 5 किलो अफीम के साथ पकड़ा था। सीआईए लाडवा के इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम शाहाबाद में बराड़ा चौक पर मौजूद थी। तभी टीम को सूचना मिली कि कुलदीप उर्फ काला के पास पिस्टल है। कुलदीप अनाज मंडी के सामने किसी का इंतजार कर रहा है। भागने की कोशिश में पकड़ा गया सूचना पर टीम अनाज मंडी के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर टीम ने उसे काबू किया। पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके कब्जे से देसी पिस्टल व 2 कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शाहाबाद में FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। हिफाजत के लिए रखा जसबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि अक्सर वह पिकअप लेकर आसपास के जिले और स्टेट्स में आता-जाता रहता है। रास्ते में कई बार बदमाश उनकी गाड़ी को रोककर लूटपाट या छीना-झपटी करने की कोशिश करते हैं। उनसे बचाव के लिए उसने पिस्टल खरीदी थी।



