पानीपत में घर से चोरी का आरोपी गिरफ्तार:2 लाख नगद, सोने के कड़े और चेन बरामद, बेटे के दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम
पानीपत सीआईए थ्री पुलिस ने घर से नकदी और जेवरात चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महादेव कॉलोनी का रहने वाला दीपक उर्फ अभि के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 2 लाख 13 हजार 530 रुपए नकद, सोने के दो कड़े और दो चेन बरामद की हैं। बता दे कि यह चोरी उग्राखेड़ी गांव में रविंद्र मलिक के घर से हुई थी।सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना चांदनी बाग में उग्राखेड़ी गांव के रविंद्र मलिक ने शिकायत दर्ज कराई थी। रविंद्र ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले अपने बेटे और बेटी की शादी की थी। बहू के जेवरात और शादी के बाद बचे 2 लाख से अधिक की नकदी उन्होंने घर में रखी थी। 4 जनवरी को दिया वारदात को अंजाम शिकायत के अनुसार, 3 जनवरी की रात रविंद्र और उनकी पत्नी घर पर थे। 4 जनवरी की सुबह 5 बजे उनकी पत्नी घर का मुख्य गेट खोलकर पशुओं का दूध निकालने बाड़े में गई थीं। आधे घंटे बाद जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने एक युवक को घर से बैग ले जाते देखा। बेटे के दोस्त पर जताया शक पत्नी के शोर मचाने पर रविंद्र भी जाग गए। घर का सामान जांचने पर सोने की दो चेन, दो कड़े और 2 लाख 13 हजार 530 रुपए नकद गायब मिले। रविंद्र मलिक ने अपनी शिकायत में बेटे के दोस्त महादेव कॉलोनी के रहने वाले अभिनव (दीपक उर्फ अभि) पर चोरी का शक जताया था। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अभिनव उनके घर आया था और 10 रुपए के नए नोटों की गड्डी ले गया था। उस समय उसने बची हुई नकदी और जेवरात भी देखे थे। रविंद्र मलिक की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।पुलिस ने दीपक उर्फ अभि को महादेव कॉलोनी से हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने वारदात कबूली पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने दोस्त शिवम के घर गया था, जहां उसने शिवम की मां को घर में पैसे और जेवरात रखते हुए देखा था। पैसे और जेवरात देखकर उसके मन में लालच आ गया था, जिसके बाद उसने 4 जनवरी की सुबह घर से नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। न्यायिक हिरासत में भेजा जेल पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ अभि के कब्जे से चोरी की सोने की 2 चेन, 2 कड़े और 2 लाख 13 हजार 530 रूपए की नकदी बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया
पानीपत सीआईए थ्री पुलिस ने घर से नकदी और जेवरात चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महादेव कॉलोनी का रहने वाला दीपक उर्फ अभि के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 2 लाख 13 हजार 530 रुपए नकद, सोने के दो कड़े और दो चेन बरामद की हैं। बता दे कि यह चोरी उग्राखेड़ी गांव में रविंद्र मलिक के घर से हुई थी।सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना चांदनी बाग में उग्राखेड़ी गांव के रविंद्र मलिक ने शिकायत दर्ज कराई थी। रविंद्र ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले अपने बेटे और बेटी की शादी की थी। बहू के जेवरात और शादी के बाद बचे 2 लाख से अधिक की नकदी उन्होंने घर में रखी थी। 4 जनवरी को दिया वारदात को अंजाम शिकायत के अनुसार, 3 जनवरी की रात रविंद्र और उनकी पत्नी घर पर थे। 4 जनवरी की सुबह 5 बजे उनकी पत्नी घर का मुख्य गेट खोलकर पशुओं का दूध निकालने बाड़े में गई थीं। आधे घंटे बाद जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने एक युवक को घर से बैग ले जाते देखा। बेटे के दोस्त पर जताया शक पत्नी के शोर मचाने पर रविंद्र भी जाग गए। घर का सामान जांचने पर सोने की दो चेन, दो कड़े और 2 लाख 13 हजार 530 रुपए नकद गायब मिले। रविंद्र मलिक ने अपनी शिकायत में बेटे के दोस्त महादेव कॉलोनी के रहने वाले अभिनव (दीपक उर्फ अभि) पर चोरी का शक जताया था। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अभिनव उनके घर आया था और 10 रुपए के नए नोटों की गड्डी ले गया था। उस समय उसने बची हुई नकदी और जेवरात भी देखे थे। रविंद्र मलिक की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।पुलिस ने दीपक उर्फ अभि को महादेव कॉलोनी से हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने वारदात कबूली पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने दोस्त शिवम के घर गया था, जहां उसने शिवम की मां को घर में पैसे और जेवरात रखते हुए देखा था। पैसे और जेवरात देखकर उसके मन में लालच आ गया था, जिसके बाद उसने 4 जनवरी की सुबह घर से नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। न्यायिक हिरासत में भेजा जेल पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ अभि के कब्जे से चोरी की सोने की 2 चेन, 2 कड़े और 2 लाख 13 हजार 530 रूपए की नकदी बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया