परिहारपुर गांव से दो बैग शराब बरामद:पुलिस को देखकर भागे तस्कर, तलाश जारी

मधुबनी जिले के राजनगर थाना पुलिस ने सोमवार को परिहारपुर गांव के पश्चिम से दो बैग शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को देखकर शराब तस्कर बैग छोड़कर मौके से फरार हो गए। बरामद शराब को थाने में जमा कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी रामकिशोर टुडु ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार शराब माफिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस बल परिहारपुर गांव पहुंचा था। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे दोनों बैग छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

Nov 17, 2025 - 21:09
 0
परिहारपुर गांव से दो बैग शराब बरामद:पुलिस को देखकर भागे तस्कर, तलाश जारी
मधुबनी जिले के राजनगर थाना पुलिस ने सोमवार को परिहारपुर गांव के पश्चिम से दो बैग शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को देखकर शराब तस्कर बैग छोड़कर मौके से फरार हो गए। बरामद शराब को थाने में जमा कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी रामकिशोर टुडु ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार शराब माफिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस बल परिहारपुर गांव पहुंचा था। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे दोनों बैग छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।