पटना में पूर्व JDU MLC के घर चोरी का खुलासा:अररिया का गिरोह धराया, 4 आरोपी गिरफ्तार; छत के रास्ते घर में घुसे थे चोर

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कॉलोनी में 30 दिसंबर को चोरी हुई थी। अज्ञात चोरों ने पूर्व जदयू एमएलसी रणविजय सिंह के आवास को खंगाल दिया था। घर के टीवी, टैब, मोबाइल समेत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गायब कर दिए थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें चोर सामान ले जाते दिखे थे। घटना के बाद घर मालकिन गिरिजा देवी की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पटना पुलिस की ओर से आज इस मामले का खुलासा किया गया है। पटना पुलिस ने किया मामले का खुलासा सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि इस मामले में शामिल 4 आरोपी पकड़े गए हैं, जो अररिया जिले के रहने वाले हैं। पिछले 1 साल से पटना में रेंट पर रहते हैं। पकड़े गए आरोपियों का नाम मोहम्मद राशिद, मोहम्मद मिराज, मोहम्मद हारून, मोहम्मद मंजूर है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 2 एलईडी टीवी, 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 की-पैड मोबाइल, 1 टैबलेट तथा 1 घड़ी बरामद की गई है। छत के रास्ते घर में घूसे थे बदमाश पकड़े गए आरोपी फुलवारी शरीफ से भी जेल जा चुके हैं। इनका चोरी और शराब तस्करी के मामले में आपराधिक इतिहास पाया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए केस के आईओ शिवम कुमार सिंह ने आरोपी की शर्ट के आधार पर उसकी खोजबीन शुरू की। दो दिनों की रेकी के बाद पता चला कि आरोपी खोजा इमली के इलाके में रहता है। इसके बाद आरोपी पकड़ा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिवालय SDPO 1 डॉक्टर अन्नू कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम भी गठित की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन आवास पर सभी सोए थे। इसी बीच छत के रास्ते सभी चोर घूस गए और चोरी करने के बाद टीवी वगैरह रस्सी से लटकाकर छत के रास्ते निकल गए। जाते वक्त घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था।

Jan 3, 2026 - 22:39
 0
पटना में पूर्व JDU MLC के घर चोरी का खुलासा:अररिया का गिरोह धराया, 4 आरोपी गिरफ्तार; छत के रास्ते घर में घुसे थे चोर
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कॉलोनी में 30 दिसंबर को चोरी हुई थी। अज्ञात चोरों ने पूर्व जदयू एमएलसी रणविजय सिंह के आवास को खंगाल दिया था। घर के टीवी, टैब, मोबाइल समेत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गायब कर दिए थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें चोर सामान ले जाते दिखे थे। घटना के बाद घर मालकिन गिरिजा देवी की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पटना पुलिस की ओर से आज इस मामले का खुलासा किया गया है। पटना पुलिस ने किया मामले का खुलासा सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि इस मामले में शामिल 4 आरोपी पकड़े गए हैं, जो अररिया जिले के रहने वाले हैं। पिछले 1 साल से पटना में रेंट पर रहते हैं। पकड़े गए आरोपियों का नाम मोहम्मद राशिद, मोहम्मद मिराज, मोहम्मद हारून, मोहम्मद मंजूर है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 2 एलईडी टीवी, 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 की-पैड मोबाइल, 1 टैबलेट तथा 1 घड़ी बरामद की गई है। छत के रास्ते घर में घूसे थे बदमाश पकड़े गए आरोपी फुलवारी शरीफ से भी जेल जा चुके हैं। इनका चोरी और शराब तस्करी के मामले में आपराधिक इतिहास पाया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए केस के आईओ शिवम कुमार सिंह ने आरोपी की शर्ट के आधार पर उसकी खोजबीन शुरू की। दो दिनों की रेकी के बाद पता चला कि आरोपी खोजा इमली के इलाके में रहता है। इसके बाद आरोपी पकड़ा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिवालय SDPO 1 डॉक्टर अन्नू कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम भी गठित की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन आवास पर सभी सोए थे। इसी बीच छत के रास्ते सभी चोर घूस गए और चोरी करने के बाद टीवी वगैरह रस्सी से लटकाकर छत के रास्ते निकल गए। जाते वक्त घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था।