नरकटिया चौक पर हाइवा से कुचलकर छात्रा की मौत:राजनगर में कोचिंग से लौट रही थी लड़की, चालक गिरफ्तार

मधुबनी जिले के राजनगर के नरकटिया चौक पर एक सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय छात्रा रागिनी कुमारी की मौत हो गई। वह कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रही थी, तभी एक हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया। मृतका बिसनपुर गांव के दक्षिण टोल वार्ड संख्या 6 निवासी सुरेश यादव की पुत्री थी। रागिनी नौवीं कक्षा की छात्रा थी और राजनगर से कोचिंग पढ़कर बिसनपुर स्थित अपने घर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, राजनगर से रामपट्टी की ओर जा रहा एक हाइवा ट्रक नरकटिया चौक पार कर रहा था। उसी समय साइकिल सवार रागिनी भी चौक पार कर रही थी। सड़क पर खड़े टेम्पो के कारण बिगड़ा संतुलन, हाइवा के चपेट में आई सड़क संकरी होने के कारण वहां पहले से एक टेम्पो खड़ा था। हाइवा के गुजरने और संकरी सड़क पर खड़े टेम्पो के कारण रागिनी का संतुलन बिगड़ गया। वह साइकिल से सड़क पर गिर गई और हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। घटना के बाद टेम्पो चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि, लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर भरियाबिसनपुर पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध यादव, समाजसेवी कुंदन यादव, उप प्रमुख गोपाल धिरसरिया, समाजसेवी प्रमोद कुमार सर्राफ सहित कई लोग पहुंचे। उन्होंने राजनगर थाना प्रभारी चंद्रकिशोर टुड्डू से बात की और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया।

Nov 14, 2025 - 21:45
 0
नरकटिया चौक पर हाइवा से कुचलकर छात्रा की मौत:राजनगर में कोचिंग से लौट रही थी लड़की, चालक गिरफ्तार
मधुबनी जिले के राजनगर के नरकटिया चौक पर एक सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय छात्रा रागिनी कुमारी की मौत हो गई। वह कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रही थी, तभी एक हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया। मृतका बिसनपुर गांव के दक्षिण टोल वार्ड संख्या 6 निवासी सुरेश यादव की पुत्री थी। रागिनी नौवीं कक्षा की छात्रा थी और राजनगर से कोचिंग पढ़कर बिसनपुर स्थित अपने घर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, राजनगर से रामपट्टी की ओर जा रहा एक हाइवा ट्रक नरकटिया चौक पार कर रहा था। उसी समय साइकिल सवार रागिनी भी चौक पार कर रही थी। सड़क पर खड़े टेम्पो के कारण बिगड़ा संतुलन, हाइवा के चपेट में आई सड़क संकरी होने के कारण वहां पहले से एक टेम्पो खड़ा था। हाइवा के गुजरने और संकरी सड़क पर खड़े टेम्पो के कारण रागिनी का संतुलन बिगड़ गया। वह साइकिल से सड़क पर गिर गई और हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। घटना के बाद टेम्पो चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि, लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर भरियाबिसनपुर पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध यादव, समाजसेवी कुंदन यादव, उप प्रमुख गोपाल धिरसरिया, समाजसेवी प्रमोद कुमार सर्राफ सहित कई लोग पहुंचे। उन्होंने राजनगर थाना प्रभारी चंद्रकिशोर टुड्डू से बात की और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया।