दिल्ली ब्लास्ट में घायल उत्तराखंड का युवक पहुंचा घर:मां बोली- शादी की शॉपिंग कर लौट रहे थे, अचानक धमाके से चारों तरफ आग लगी
दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में उत्तराखंड का एक युवक घायल हुआ है, जो फिलहाल एलएनजेपी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर उधम सिंह नगर स्थित अपने घर में पहुंच गया है। घायल हर्षुल (28) के परिवार ने दैनिक भास्कर एप को बताया कि कैसे एकदम से चांदनी चौक का पूरा माहौल बदल गया और हर तरफ आग और धुएं का गुबार दिखने लगा। हर्षुल अपने परिवार के साथ सादी की शॉपिंग के लिए यहां पर अपनी कार से गए थे, धमाके के वक्त वो अपनी कार के अंदर ही बैठे थे लेकिन एक दूसरी गाड़ी का शीशा टूटा और वही हर्षुल के सिर पर लग गया। हर्षुल की मां बताती हैं कि बेटे की मंगेतर भी इस दौरान उनके साथ ही थी, और उसी ने फौरन किसी से स्कूटी मांगी और हर्षुल को अस्पताल लेकर गई। वहीं हर्षुल के पिता बताते हैं कि जब उन्हें बेटे के साथ हुई घटना के बारे में पता लगा तो वो डर गए थे लेकिन अब बेटे की हालत में काफी सुधार है। मां बोली- शॉपिंग पूरी कर ली थी घर आ रहे थे हर्षुल उधम सिंह नगर में ही एक फर्टिलाइजर की दुकान चलाते हैं, और उनकी फरवरी में शादी होने वाली है। उनका छोटा भाई नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रहा है, उसी ने परिवार को बोला की शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली के चांदनी चौक चलेंगे। जिसके बाद पूरा परिवार पहले नोएडा और फिर चांदनी चौक पहुंचा। हर्षुल की मां अंजू सेतिया घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं- हमारी शॉपिंग भी पूरी हो गई थी, और हम कार मैं बैठ नोएडा की तरफ जा रहे थे, तभी रेड लाइट हो गई। हम ट्रैफिक खुलने का ही इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी पीछे से जोर से धमाके की आवाज आई। बेटा बाहर निकला तो सिर में लगा शीशे का टुकड़ा अंजू आगे बताती हैं कि धमाके की आवाज सुन वो डर गए, आखिर क्या हुआ है ये देखन के लिए हर्षुल ने कार से बाहर निकलकर देखने की कोशिश की। पहले तो वो निकल नहीं पाया, लेकिन जैसे ही वो बाहर निकला एक शीशे के टुकड़ा अचानक आकर उसके सिर पर लग गया। ये सब देख हम भी बाहर निकले तो चारों तरफ धुआं था, लोग यहां वहां भाग रहे थे, हमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। बहू ने किसी की स्कूटी मांगी, छोटा बेटा मौके पर ही रहा शॉपिंग के दौरान अंजू के साथ उनके दोनों बेटे और बड़े बेटे हर्षुल की मंगेतर भी थी। जैसे ही हर्षुल के सिर पर चोट लगी तो होने वाली बहू ने सूझबूझ दिखाते हुए पास में खड़े एक व्यक्ति से किसी तरह स्कूटी ली और बेटे को अस्पताल लेकर चली गई। पिता बोले- छोटे बेटे ने फोन किया तो हम डर गए घटना के बारे में जानकारी देते हुए हर्षुल के पिता संजीव सेतिया ने बताया कि घटना वाली शाम वह करीब 7 बजे गुरुद्वारे में थे। करीब सवा 7 बजे जब वो गुरुद्वारे से बाहर निकले तो छोटे बेटे का फोन आया और उसने बताया की चांदनी चौक में ब्लास्ट हुआ है और इसमें भाई घायल है, चूंकी हमें उस वक्त घटना की पूरी जानकारी नहीं थी इसलिए हम काफी डर गए थे, दिल्ली में रह रहे कुछ रिश्तेदारों को भी पता चला तो वो भी तुरंत दिल्ली के LNJP अस्पताल में पहुंच गए। अभी बेटा रिकवरी मोड पर है। CM धामी ने फोन कर जाना हालचाल संजीव ने आगे बताया कि बेटे के घायल होने की सूचना मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें कॉल किया और बेटे का हाल जाना। दिल्ली के एलएनजेपी में भी जो समस्याएं आ रहीं थी या फिर जो भी सरकार की तरफ से मदद हो सकती थी वो मिलीं। डिस्चार्ज के समय भी सीएमओ कार्यालय की तरफ से काफी मदद मिली, मैं उनका बहुत आभारी हूं। दिल्ली धमाके में शवों के चीथड़े उड़े दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में धमाका हुआ। यह इतना भयानक था कि कई लोगों के लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए। सड़क पर किसी का सिर पड़ा था, तो किसी का पैर। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 21 लोगों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में उत्तराखंड का एक युवक घायल हुआ है, जो फिलहाल एलएनजेपी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर उधम सिंह नगर स्थित अपने घर में पहुंच गया है। घायल हर्षुल (28) के परिवार ने दैनिक भास्कर एप को बताया कि कैसे एकदम से चांदनी चौक का पूरा माहौल बदल गया और हर तरफ आग और धुएं का गुबार दिखने लगा। हर्षुल अपने परिवार के साथ सादी की शॉपिंग के लिए यहां पर अपनी कार से गए थे, धमाके के वक्त वो अपनी कार के अंदर ही बैठे थे लेकिन एक दूसरी गाड़ी का शीशा टूटा और वही हर्षुल के सिर पर लग गया। हर्षुल की मां बताती हैं कि बेटे की मंगेतर भी इस दौरान उनके साथ ही थी, और उसी ने फौरन किसी से स्कूटी मांगी और हर्षुल को अस्पताल लेकर गई। वहीं हर्षुल के पिता बताते हैं कि जब उन्हें बेटे के साथ हुई घटना के बारे में पता लगा तो वो डर गए थे लेकिन अब बेटे की हालत में काफी सुधार है। मां बोली- शॉपिंग पूरी कर ली थी घर आ रहे थे हर्षुल उधम सिंह नगर में ही एक फर्टिलाइजर की दुकान चलाते हैं, और उनकी फरवरी में शादी होने वाली है। उनका छोटा भाई नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रहा है, उसी ने परिवार को बोला की शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली के चांदनी चौक चलेंगे। जिसके बाद पूरा परिवार पहले नोएडा और फिर चांदनी चौक पहुंचा। हर्षुल की मां अंजू सेतिया घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं- हमारी शॉपिंग भी पूरी हो गई थी, और हम कार मैं बैठ नोएडा की तरफ जा रहे थे, तभी रेड लाइट हो गई। हम ट्रैफिक खुलने का ही इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी पीछे से जोर से धमाके की आवाज आई। बेटा बाहर निकला तो सिर में लगा शीशे का टुकड़ा अंजू आगे बताती हैं कि धमाके की आवाज सुन वो डर गए, आखिर क्या हुआ है ये देखन के लिए हर्षुल ने कार से बाहर निकलकर देखने की कोशिश की। पहले तो वो निकल नहीं पाया, लेकिन जैसे ही वो बाहर निकला एक शीशे के टुकड़ा अचानक आकर उसके सिर पर लग गया। ये सब देख हम भी बाहर निकले तो चारों तरफ धुआं था, लोग यहां वहां भाग रहे थे, हमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। बहू ने किसी की स्कूटी मांगी, छोटा बेटा मौके पर ही रहा शॉपिंग के दौरान अंजू के साथ उनके दोनों बेटे और बड़े बेटे हर्षुल की मंगेतर भी थी। जैसे ही हर्षुल के सिर पर चोट लगी तो होने वाली बहू ने सूझबूझ दिखाते हुए पास में खड़े एक व्यक्ति से किसी तरह स्कूटी ली और बेटे को अस्पताल लेकर चली गई। पिता बोले- छोटे बेटे ने फोन किया तो हम डर गए घटना के बारे में जानकारी देते हुए हर्षुल के पिता संजीव सेतिया ने बताया कि घटना वाली शाम वह करीब 7 बजे गुरुद्वारे में थे। करीब सवा 7 बजे जब वो गुरुद्वारे से बाहर निकले तो छोटे बेटे का फोन आया और उसने बताया की चांदनी चौक में ब्लास्ट हुआ है और इसमें भाई घायल है, चूंकी हमें उस वक्त घटना की पूरी जानकारी नहीं थी इसलिए हम काफी डर गए थे, दिल्ली में रह रहे कुछ रिश्तेदारों को भी पता चला तो वो भी तुरंत दिल्ली के LNJP अस्पताल में पहुंच गए। अभी बेटा रिकवरी मोड पर है। CM धामी ने फोन कर जाना हालचाल संजीव ने आगे बताया कि बेटे के घायल होने की सूचना मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें कॉल किया और बेटे का हाल जाना। दिल्ली के एलएनजेपी में भी जो समस्याएं आ रहीं थी या फिर जो भी सरकार की तरफ से मदद हो सकती थी वो मिलीं। डिस्चार्ज के समय भी सीएमओ कार्यालय की तरफ से काफी मदद मिली, मैं उनका बहुत आभारी हूं। दिल्ली धमाके में शवों के चीथड़े उड़े दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में धमाका हुआ। यह इतना भयानक था कि कई लोगों के लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए। सड़क पर किसी का सिर पड़ा था, तो किसी का पैर। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 21 लोगों का इलाज चल रहा है।