यमुनानगर में महिलाओं से 5 लाख ठगे:ऑनलाइन लोन दिलाने का दिया झांसा, यूपी और दिल्ली के आरोपी अरेस्ट
यमुनानगर में महिलाओं को ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर 5 लाख 7 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। शातिर ने रुपए लेकर फोन रिसीव करना बंद कर दिया। पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के गांव बासतपुर निवासी याशीष उर्फ आशीष और सोनिया विहार दिल्ली निवासी मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार किया गया। गोबिंद विहार काॅलोनी निवासी सतवंत कौर ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास अप्रैल 2024 में अनजान नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताया और लोन देने की बात कही थी। कॉल पर लोन मंजूर होने का किया दावा लोन करने के लिए दस्तावेज मांगे थे। ठग की बातों में अपने वॉट्सऐप नंबर से आधार कार्ड और पैन कार्ड भेज दिया था। इसके बाद फाइल चार्ज के नाम पर 7 हजार 558 रुपए मांगे गए। यह रुपए भी उसके दिए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद फिर ठग का काल आया और कहा कि लोन मंजूर हो गया है। इसके लिए दो फाइल और तैयार करानी होगी। जिस पर उसने अपनी जानकार महिला की फाइल तैयार करा ली। इसके बाद उनसे अलग-अलग कर रुपए लिए जाने लगे। दोनों से पांच लाख सात हजार रुपए लिए गए थे। कॉल रिसीव करना किया बंद काफी समय बीतने के बाद भी जब लोन की रकम नहीं मिली तो उन्होंने ठग के नंबर पर कॉल की लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। इस सूचना पर उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के गांव बासतपुर निवासी आरोपी याशीष उर्फ आशीष को पकड़ा है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने ठगी के पैसे सोनिया विहार दिल्ली निवासी मोहम्मद इस्माइल के खाते में ट्रांसफर करवाए थे। आरोपी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।



