डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी फिर तेज़ हो गई है। मौजूद जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि रुपये की लगातार कमजोरी चिंताजनक है और इसी बहाने उन्होंने पीएम मोदी के 2013 के पुराने बयान की याद भी दिलाई है।
बता दें कि पिछले शुक्रवार को रुपये में तेज़ गिरावट दर्ज की गई थी, जब यह 98 पैसे टूटकर 89.66 पर बंद हुआ था। यह रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू और वैश्विक शेयर बाज़ारों में भारी बिकवाली, डॉलर की मांग बढ़ना और व्यापार से जुड़े अनिश्चित हालात इस गिरावट के कारण बने हैं। हालांकि सोमवार सुबह रुपये ने थोड़ा सुधार दिखाया और 89.46 पर खुलने के बाद 89.17 तक मज़बूत हुआ है।
कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रुपये में गिरावट लगातार जारी है और यह जल्द ही 90 के स्तर को पार कर सकता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को वह बयान याद है जो उन्होंने जुलाई 2013 में रुपये की गिरावट पर दिया था। उन्होंने साथ ही वह वीडियो भी साझा किया जिसमें नरेंद्र मोदी, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, UPA सरकार पर तंज कसते दिख रहे हैं। वीडियो में मोदी कहते दिखाई देते हैं कि “रुपया इतनी तेज़ी से गिर रहा है कि लगता है दिल्ली की सरकार और रुपये में कोई प्रतियोगिता चल रही है कि किसकी इज़्ज़त पहले गिरती है।”
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में डॉलर की मजबूती कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव बना रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें, वैश्विक व्यापारिक तनाव और निवेशकों की बदलती रणनीति भी रुपये की दिशा तय कर रहे हैं। आर्थिक विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले हफ्तों में विदेशी निवेश और वैश्विक बाज़ार के संकेत रुपये के उतार-चढ़ाव को प्रभावित करेंगे, जबकि सरकार की ओर से अभी स्थिरता बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं।