डबवाली स्टेशन पर 2.30 लाख रुपए का गबन:रेलवे की महिला टिकट बुकिंग क्लर्क अरेस्ट; चोरी की नई वारदात सामने आई
सिरसा जिले में डबवाली रेलवे स्टेशन पर सरकारी कैश गबन और चोरी के मामले में मुख्य आरोपी टिकट बुकिंग क्लर्क ज्योति शर्मा को जीआरपी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला करीब 2 लाख 29,225 रुपए की सरकारी राशि से जुड़ा है, जिसने पूरे बीकानेर रेल मंडल को हिला दिया है। अक्टूबर 2023 से जुड़ा मामला मामला अक्टूबर 2023 का है। क्लर्क ज्योति शर्मा पर 18 और 19 अक्टूबर को 1,15,265 रुपए की सरकारी राशि कम जमा करने का आरोप लगा था। इसके बाद 22 अक्टूबर को उन्हें निलंबित कर दिया गया था। एसआईटी ने संभाली जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी एसपी अंबाला ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया। इस टीम में डीएसपी हिसार रेंज कृष्ण कुमार, सिरसा जीआरपी प्रभारी रणवीर सिंह और चरखी दादरी जीआरपी प्रभारी नरेश कुमारी को शामिल किया गया। हनुमानगढ़ से हुई गिरफ्तारी 6 जनवरी को जीआरपी प्रभारी नरेश कुमारी की टीम ने आरोपी ज्योति शर्मा को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। रिमांड के दौरान गबन की राशि और ‘तीसरी चाबी’ के रहस्य को लेकर पूछताछ की गई। रिमांड खत्म होते ही सामने आई नई चोरी 8 जनवरी को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया गया। इसी दौरान एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब स्टेशन की अलमारी से 1,13,960 रुपए और चोरी हो गए। ‘तीसरी चाबी’ से उलझी जांच हैरानी की बात यह रही कि अलमारी की दोनों चाबियां मुख्य अधिकारी के पास थीं, लेकिन मौके पर एक तीसरी चाबी लगी मिली और कैश गायब था। इस रहस्यमयी ‘तीसरी चाबी’ ने जांच को और जटिल बना दिया है। पुलिस की जांच जारी जीआरपी की विशेष टीम अब गबन और चोरी दोनों मामलों की समानांतर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा जिले में डबवाली रेलवे स्टेशन पर सरकारी कैश गबन और चोरी के मामले में मुख्य आरोपी टिकट बुकिंग क्लर्क ज्योति शर्मा को जीआरपी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला करीब 2 लाख 29,225 रुपए की सरकारी राशि से जुड़ा है, जिसने पूरे बीकानेर रेल मंडल को हिला दिया है। अक्टूबर 2023 से जुड़ा मामला मामला अक्टूबर 2023 का है। क्लर्क ज्योति शर्मा पर 18 और 19 अक्टूबर को 1,15,265 रुपए की सरकारी राशि कम जमा करने का आरोप लगा था। इसके बाद 22 अक्टूबर को उन्हें निलंबित कर दिया गया था। एसआईटी ने संभाली जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी एसपी अंबाला ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया। इस टीम में डीएसपी हिसार रेंज कृष्ण कुमार, सिरसा जीआरपी प्रभारी रणवीर सिंह और चरखी दादरी जीआरपी प्रभारी नरेश कुमारी को शामिल किया गया। हनुमानगढ़ से हुई गिरफ्तारी 6 जनवरी को जीआरपी प्रभारी नरेश कुमारी की टीम ने आरोपी ज्योति शर्मा को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। रिमांड के दौरान गबन की राशि और ‘तीसरी चाबी’ के रहस्य को लेकर पूछताछ की गई। रिमांड खत्म होते ही सामने आई नई चोरी 8 जनवरी को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया गया। इसी दौरान एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब स्टेशन की अलमारी से 1,13,960 रुपए और चोरी हो गए। ‘तीसरी चाबी’ से उलझी जांच हैरानी की बात यह रही कि अलमारी की दोनों चाबियां मुख्य अधिकारी के पास थीं, लेकिन मौके पर एक तीसरी चाबी लगी मिली और कैश गायब था। इस रहस्यमयी ‘तीसरी चाबी’ ने जांच को और जटिल बना दिया है। पुलिस की जांच जारी जीआरपी की विशेष टीम अब गबन और चोरी दोनों मामलों की समानांतर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।