जींद में युवक की मौत, दोस्त के घर मिला शव:परिजन बोले- हत्या की गई; 3 बहनों का इकलौता भाई था, पिता भी नहीं हैं

जींद जिले के जुलाना उपमंडल के हथवाला गांव में 20 वर्षीय युवक विनोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बहन ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था और उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। रात को दोस्त के फोन पर घर से निकला था विनोद ज्योति ने बताया कि उनके परिवार में तीन बहनें और एक भाई था। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, जबकि मां गृहिणी हैं। विनोद परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। 26 दिसंबर की रात विनोद के पास उसके दोस्त का फोन आया, जिसने उसे गांव झमोला में किसी की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए बुलाया। इसके बाद विनोद घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। साहिल के घर से मिला विनोद का शव 27 दिसंबर को ज्योति और उसकी बहन विनोद की तलाश में साहिल उर्फ इल्लू के घर पहुंचीं। वहां साहिल और उसकी पत्नी से विनोद के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने साहिल के मकान में बने एक कमरे में विनोद को बेड पर बेसुध हालत में पड़ा पाया। पास जाकर देखने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप शिकायत में आरोप लगाया गया है कि साहिल उर्फ इल्लू और उसकी पत्नी ने साजिश के तहत विनोद के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की। परिजनों का कहना है कि यदि वे समय पर मौके पर नहीं पहुंचते, तो आरोपी शव को ठिकाने लगा सकते थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया। गहन जांच में जुटी पुलिस जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Dec 28, 2025 - 12:02
 0
जींद में युवक की मौत, दोस्त के घर मिला शव:परिजन बोले- हत्या की गई; 3 बहनों का इकलौता भाई था, पिता भी नहीं हैं
जींद जिले के जुलाना उपमंडल के हथवाला गांव में 20 वर्षीय युवक विनोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बहन ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था और उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। रात को दोस्त के फोन पर घर से निकला था विनोद ज्योति ने बताया कि उनके परिवार में तीन बहनें और एक भाई था। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, जबकि मां गृहिणी हैं। विनोद परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। 26 दिसंबर की रात विनोद के पास उसके दोस्त का फोन आया, जिसने उसे गांव झमोला में किसी की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए बुलाया। इसके बाद विनोद घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। साहिल के घर से मिला विनोद का शव 27 दिसंबर को ज्योति और उसकी बहन विनोद की तलाश में साहिल उर्फ इल्लू के घर पहुंचीं। वहां साहिल और उसकी पत्नी से विनोद के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने साहिल के मकान में बने एक कमरे में विनोद को बेड पर बेसुध हालत में पड़ा पाया। पास जाकर देखने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप शिकायत में आरोप लगाया गया है कि साहिल उर्फ इल्लू और उसकी पत्नी ने साजिश के तहत विनोद के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की। परिजनों का कहना है कि यदि वे समय पर मौके पर नहीं पहुंचते, तो आरोपी शव को ठिकाने लगा सकते थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया। गहन जांच में जुटी पुलिस जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।