जुलाना में 50 पेटी अवैध शराब पकड़ी:नाकाबंदी में जांच के दौरान रोकी वरना कार, दो युवक गिरफ्तार

जींद जिले की जुलाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को एक वरना कार सहित गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बीती रात गश्त और नाकाबंदी के दौरान की गई। पकड़े गए युवकों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तलाशी में नहीं मिले कागजात जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम देर रात क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वरना कार को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर कार से 50 पेटियां अवैध शराब बरामद हुईं, जिनके कोई वैध कागजात नहीं थे। पुलिस ने मौके पर ही कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस वहीं अवैध शराब और वरना कार को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

Nov 14, 2025 - 13:30
 0
जुलाना में 50 पेटी अवैध शराब पकड़ी:नाकाबंदी में जांच के दौरान रोकी वरना कार, दो युवक गिरफ्तार
जींद जिले की जुलाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को एक वरना कार सहित गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बीती रात गश्त और नाकाबंदी के दौरान की गई। पकड़े गए युवकों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तलाशी में नहीं मिले कागजात जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम देर रात क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वरना कार को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर कार से 50 पेटियां अवैध शराब बरामद हुईं, जिनके कोई वैध कागजात नहीं थे। पुलिस ने मौके पर ही कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस वहीं अवैध शराब और वरना कार को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।