गोरखपुर में बस- कार की आमने-सामने टक्कर:सड़क किनारे गड्ढे में गिरी कार, सभी यात्री सुरक्षित

गोरखपुर में घने कोहरे और तेज रफ्तार के बीच नेशनल हाईवे पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार देर रात एम्स थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर कुसुमी जंगल के पास रोडवेज की अनुबंधित बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सके और कार गड्ढे में जा समाई। हादसे में बस और कार में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार मानी जा रही है। पुलिस ने सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। फिलहाल मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Dec 17, 2025 - 13:51
 0
गोरखपुर में बस- कार की आमने-सामने टक्कर:सड़क किनारे गड्ढे में गिरी कार, सभी यात्री सुरक्षित
गोरखपुर में घने कोहरे और तेज रफ्तार के बीच नेशनल हाईवे पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार देर रात एम्स थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर कुसुमी जंगल के पास रोडवेज की अनुबंधित बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सके और कार गड्ढे में जा समाई। हादसे में बस और कार में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार मानी जा रही है। पुलिस ने सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। फिलहाल मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।