गोपालगंज में ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत:मृतक सूरत में मजदूरी करने जा रहा था, जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह घटना जलालपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुई। मृतक सूरत में मजदूरी करने जा रहा था। मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव निवासी स्वर्गीय ब्रह्मचारी यादव का बेटा सुभाष यादव (40) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। छठ पर्व के दौरान अपने घर आया था जानकारी के अनुसार, सुभाष यादव गुजरात में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह छठ पर्व के दौरान अपने घर आया था और हाल ही में हुए मतदान के कारण कुछ दिन और रुक गया था। वह वापस गुजरात जाने के लिए सिपाया रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर गोरखपुर जा रहा था, जहां से उसे दूसरी ट्रेन पकड़कर गुजरात जाना था। जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरा बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, सुभाष यादव ट्रेन के गेट पर खड़ा हो गया। इसी दौरान वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेल यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Nov 12, 2025 - 19:26
 0
गोपालगंज में ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत:मृतक सूरत में मजदूरी करने जा रहा था, जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह घटना जलालपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुई। मृतक सूरत में मजदूरी करने जा रहा था। मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव निवासी स्वर्गीय ब्रह्मचारी यादव का बेटा सुभाष यादव (40) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। छठ पर्व के दौरान अपने घर आया था जानकारी के अनुसार, सुभाष यादव गुजरात में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह छठ पर्व के दौरान अपने घर आया था और हाल ही में हुए मतदान के कारण कुछ दिन और रुक गया था। वह वापस गुजरात जाने के लिए सिपाया रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर गोरखपुर जा रहा था, जहां से उसे दूसरी ट्रेन पकड़कर गुजरात जाना था। जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरा बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, सुभाष यादव ट्रेन के गेट पर खड़ा हो गया। इसी दौरान वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेल यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।