कटिहार में EVM-VVPAT स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित:3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, 14 नवंबर को काउंटिंग; प्रशासन अलर्ट

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में कटिहार के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार 11 नवंबर 2025 को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिले के कुल 2,542 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से कराई गई। मतदान समाप्त होने के उपरांत मतदान में प्रयुक्त सभी EVM-VVPAT मशीनों को कृषि उत्पादन बाजार समिति, कटिहार स्थित मतदान ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। मशीनों को डबल लॉक सिस्टम के तहत वीडियोग्राफी की निगरानी में रखा गया कटिहार के जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा ने बुधवार शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि मशीनों को डबल लॉक सिस्टम के तहत वीडियोग्राफी की निगरानी में रखा गया है। इस प्रक्रिया में निर्वाचन अभिकर्ता, प्रत्याशी और केंद्रीय प्रेक्षक मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बनाई गई है। आयोग के निर्देशानुसार यहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लागू किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे रखी जा रही नजर भीतरी सुरक्षा घेरा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जिम्मे है जहां न्यूनतम एक प्लाटून बल तैनात है। बाहरी सुरक्षा घेरा जिला पुलिस बल के अधीन है। संपूर्ण परिसर की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है। इसके अतिरिक्त, मॉक पोल के दौरान खराब पाई गई एवं सुरक्षित बची हुई अन्य ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को भी आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। अभ्यर्थियों के लिए लगाए CCTV मॉनिटर डिस्प्ले निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु नियुक्त कर सकते हैं। उन्हें सुरक्षा परिधि क्षेत्र से बाहर निर्धारित स्थान पर रहने की अनुमति दी गई है। साथ ही सीसीटीवी मॉनिटर डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। डीएम ने बताया कि मतगणना दिवस 14 नवंबर 2025 को सभी प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा, जिसके बाद मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

Nov 12, 2025 - 19:26
 0
कटिहार में EVM-VVPAT स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित:3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, 14 नवंबर को काउंटिंग; प्रशासन अलर्ट
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में कटिहार के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार 11 नवंबर 2025 को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिले के कुल 2,542 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से कराई गई। मतदान समाप्त होने के उपरांत मतदान में प्रयुक्त सभी EVM-VVPAT मशीनों को कृषि उत्पादन बाजार समिति, कटिहार स्थित मतदान ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। मशीनों को डबल लॉक सिस्टम के तहत वीडियोग्राफी की निगरानी में रखा गया कटिहार के जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा ने बुधवार शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि मशीनों को डबल लॉक सिस्टम के तहत वीडियोग्राफी की निगरानी में रखा गया है। इस प्रक्रिया में निर्वाचन अभिकर्ता, प्रत्याशी और केंद्रीय प्रेक्षक मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बनाई गई है। आयोग के निर्देशानुसार यहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लागू किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे रखी जा रही नजर भीतरी सुरक्षा घेरा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जिम्मे है जहां न्यूनतम एक प्लाटून बल तैनात है। बाहरी सुरक्षा घेरा जिला पुलिस बल के अधीन है। संपूर्ण परिसर की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है। इसके अतिरिक्त, मॉक पोल के दौरान खराब पाई गई एवं सुरक्षित बची हुई अन्य ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को भी आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। अभ्यर्थियों के लिए लगाए CCTV मॉनिटर डिस्प्ले निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु नियुक्त कर सकते हैं। उन्हें सुरक्षा परिधि क्षेत्र से बाहर निर्धारित स्थान पर रहने की अनुमति दी गई है। साथ ही सीसीटीवी मॉनिटर डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। डीएम ने बताया कि मतगणना दिवस 14 नवंबर 2025 को सभी प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा, जिसके बाद मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ होगी।