गांधी पार्क और उत्तरायणी पार्क की कायाकल्प के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू – मेयर

गांधी पार्क और उत्तरायणी पार्क की कायाकल्प के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू – मेयर

Jan 15, 2026 - 11:27
 0
गांधी पार्क और उत्तरायणी पार्क की कायाकल्प के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू – मेयर

गांधी पार्क और उत्तरायणी पार्क की कायाकल्प के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू – मेयर

रुद्रपुर। नगर के प्रमुख पार्कों को नया स्वरूप देने की दिशा में एक बड़ी पहल शुरू हो गई है। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि गांधी पार्क के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए जिला विकास प्राधिकरण, उधम सिंह नगर द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी है और प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही पार्क में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। मेयर ने बताया कि गांधी पार्क के सुंदरीकरण के लिए 490.51 लाख रुपये की लागत का टेंडर जारी हुआ है। कार्य को 12 माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क को आधुनिक सुविधाओं, हरियाली और आकर्षक ढांचे से लैस किया जाएगा, ताकि नागरिकों को एक बेहतर स्थल उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही मेयर विकास शर्मा ने बताया कि शहर के दूसरे महत्वपूर्ण पार्क उत्तरायणी पार्क के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए भी 285 लाख रुपये का टेंडर प्रक्रिया शुरू कर कर दी है। इस योजना को 9 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तरायणी पार्क में भी आधुनिक सुविधाओं से जुड़ी संरचनाओं का विकास किया जाएगा। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा की गई घोषणाओं के फलस्वरुप ये दोनों विकास कार्य रुद्रपुर के सौंदर्यीकरण और नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू होने जा रही है। पार्कों के विकसित होने से शहर को एक नया पर्यावरणीय और सौंदर्यपूर्ण स्वरूप मिलेगा।