कैबिनेट सचिवालय में बिना परीक्षा सीधी भर्ती, डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 250 पदों पर आवेदन शुरू

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले को लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर आप अच्छे पोस्ट पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ,सचिवालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका। केबिनेट सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर (DFO) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार मंत्रिमंडल सचिवालय के साथ काम करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in की मदद से फॉर्म भर सकते हैं। इसकी आखिरी 14 दिसंबर 2025 है। डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पद कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और फिज़िक्स जैसे विषयों में जारी किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 250 रिक्तियों को भरा जाएगा।क्या योग्यता चाहिए? इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन विषयों में वैकेंसी निकली हैं, उस सब्जेक्ट के साथ गेट परीक्षा पास की हो और उसका वैलिड स्कोरकार्ड भी होना जरुरी है। आवेदक की उम्र अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को छूट मिलेंगी। कैसे आवेदन करें- सबसे पहले आप इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन से एप्लिकेशन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड करें।- इसके बाद प्रिंट आउट निकालकर रख लें।- अब आप सभी जानकारी हाथ से बिल्कुल ठीक-ठीक भर लें। - इसके बाद फोटो सही जगह चिपकाएं और जरुरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म अटैच करके सचिवालय के पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दें।- पता है- पोस्ट बैग नंबर-001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिसर, नई दिल्ली 11003

Nov 24, 2025 - 21:09
 0
कैबिनेट सचिवालय में बिना परीक्षा सीधी भर्ती, डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 250 पदों पर आवेदन शुरू
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले को लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर आप अच्छे पोस्ट पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ,सचिवालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका। केबिनेट सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर (DFO) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार मंत्रिमंडल सचिवालय के साथ काम करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in की मदद से फॉर्म भर सकते हैं। इसकी आखिरी 14 दिसंबर 2025 है। डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पद कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और फिज़िक्स जैसे विषयों में जारी किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 250 रिक्तियों को भरा जाएगा।

क्या योग्यता चाहिए? 

इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन विषयों में वैकेंसी निकली हैं, उस सब्जेक्ट के साथ गेट परीक्षा पास की हो और उसका वैलिड स्कोरकार्ड भी होना जरुरी है। आवेदक की उम्र अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को छूट मिलेंगी। 

कैसे आवेदन करें

- सबसे पहले आप इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन से एप्लिकेशन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड करें।

- इसके बाद प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

- अब आप सभी जानकारी हाथ से बिल्कुल ठीक-ठीक भर लें। 

- इसके बाद फोटो सही जगह चिपकाएं और जरुरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म अटैच करके सचिवालय के पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दें।

- पता है- पोस्ट बैग नंबर-001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिसर, नई दिल्ली 11003