किसी भी स्टूडेंट के लिए ब्रिटेन में डिग्री पाना जीवन बदलने वाला एक्सपीरियंस हो सकता है। हालांकि बहुत सारे लोग ब्रिटेन में पढ़ाई करना चाहते हैं और इसकी कई वजहें भी हैं। हर कोई एक ऐसी डिग्री पाना चाहता है, जो उनको अच्छा कॅरियर बनाने में सहायता कर सके। हालांकि ब्रिटेन में पढ़ाई करना काफी ज्यादा महंगा हो सकता है। वहीं हर अंडरग्रेजुएट डिग्री के लिए सालाना करीब 38,000 पाउंड और पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए सालाना 30,000 पाउंड खर्च करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 4 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप सस्ते में डिग्री हासिल कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप
ब्रिटेन में पढ़ाई का खर्च कम करने का सबसे अच्छा तरीका स्कॉलरशिप हासिल करना है। यह स्कॉलरशिप आपको सरकार, यूनिवर्सिटी या फिर किसी संस्था से मिल सकती है। आप जिस भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जा रहे हैं, या फिर जाने का प्लान कर रहे हैं, उसकी स्कॉलरशिप के बारे में पता करें। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। वहीं स्टूडेंट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस भी यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर रहे हैं, वहां पर अप्लाई करने से पहले स्कॉलरशिप तलाश करना शुरूकर दें। क्योंकि हर एक यूनिवर्सिटी की अलग-अलग जरूरतें होती हैं, जिनको पूरा करने में आपको अधिक समय लग सकता है।
जल्दी पेमेंट करने पर मिलता है डिस्काउंट
ब्रिटेन में दूसरा किफायती तरीके से पढ़ने का यह तरीका है कि जल्दी पेमेंट करने पर छूट पाना है। अगर आप जल्दी पेमेंट कर सकते हैं, तो कई विश्वविद्यालय उन स्टूडेंट्स को 'अर्ली पेमेंट डिस्काउंट' देती हैं। जिनको कंडीशनल ऑफर मिला है और उन्होंने तय समय सीमा से पहले इसको स्वीकार कर लिया है। हर विश्वविद्यालय की अपनी-अपनी शर्तें होती हैं। लेकिन इसके बाद भी स्टूडेंट्स को इस बात का ख्याल रखना होता है कि आप एक खास तारीख से पहले फीस जमा कर दें। तभी आप डिस्काउंट पाने के हकदार बनेंगे। यूनिवर्सिटी के हिसाब से यह डिस्काउंट अलग-अलग हो सकती है।
उदाहरण के तौर पर सभी फर्स्ट ईयर विदेशी छात्र जो कोवेंट्री यूनिवर्सिटी और कोवेंट्री यूनिवर्सिटी लंदन में पढ़ते हैं, उनको मई 2025 से अपनी ट्यूशन फीस पर 2,000 पाउंड बचा सकते हैं। यूनिवर्सिटी के खाते में अगर उनकी पूरी ट्यूशन फीस की राशि उनके ऑफर लेटर में बताई गई तारीख तक सब्मिट हो जाती है, तो अर्ली पेमेंट डिस्काउंट देने वाली अन्य यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया और यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन शामिल हैं।
इंस्टॉलमेंट में ट्यूशन फीस देना
ब्रिटेन में किफायती तरीके से पढ़ाई करने का तीसरा आसान तरीका यह है कि आप किश्तों में ट्यूशन फीस भर सकते हैं। हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि आप किश्तों में भी ट्यूशन फीस को भर सकते हैं। कई ब्रिटिश विश्वविद्यालय यह सुविधा देती हैं। यूनिवर्सिटी के हिसाब से आप अलग-अलग समय पर अपनी फीस भर सकते हैं। इससे छात्रों को एक बार में बड़ी रकम नहीं देनी पड़ती हैं। लेकिन इसमें एक खतरा यह है कि अगर आप अपनी अगली किश्त समय पर नहीं दे पाते हैं, तो विश्वविद्यालय आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है।
जैसे कि आपको अगले साल अपने प्रोग्राम में दाखिला लेने से रोका जा सकता है, या किसी नए प्रोग्राम में तब तक एडमिशन नहीं मिलेगा जब तक कि आप पूरा कर्ज नहीं चुका देते। या फिर आपको यूनिवर्सिटी के साथ एक ऐसा समझौता करना होगा जिसमें आप कर्ज चुकाने की समय-सीमा तय करेंगे।
पार्ट-टाइम जॉब
ब्रिटेन में पार्ट टाइम नौकरी करने के भी खर्चों को कवर किया जा सकता है। यूके छात्र वीजा होने पर आप डिग्री लेवल या फिर उससे ऊपर के लेवल की पढ़ाई करने पर टर्म टाइम में हर सप्ताह 20 घंटे तक काम कर सकते हैं। वहीं आप टर्म टाइम के बाहर फुल टाइम भी काम कर सकते हैं। इसमें प्रोग्राम शुरू होने से पहले, छुट्टियां, वर्क प्लेसमेंट और प्रोग्राम खत्म होने के बाद का समय शामिल है। ब्रिटेन में पढ़ाई करने वाले बहुत से स्टूडेंट पार्ट टाइम नौकरी कर मोटी सैलरी तक कमा उठा सकते हैं।
यूके की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी
ब्रिटेन की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी में क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटी एक है। क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटी स्कॉटलैंड की राजधानी के पास स्थित है। QS रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को #951-1000 स्थान मिला है। यहां पर 2026-27 के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ईयरली ट्यूशन फीस 9,725 पाउंड से शुरू होकर 17,325 पाउंड तक होती है।