कैथल में चाकू की नौक पर महिला के गहने छीने:तीन आरोपी पकड़े गए, ई रिक्शा में वारदात की
कैथल में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से ई-रिक्शा में लूट की गंभीर घटना के मामले में पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ टीम द्वारा तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। तीनों आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को रिक्शा में बैठाया था। बाद में सोने के गहने लेकर भाग गए थे। पकड़े गए आरोपियों में सुभाष नगर कैथल निवासी रविंद्र, सीवन निवासी अजय व आशु शामिल हैं। खेत से लौट रही थी महिला गांव देवीगढ़ निवासी सुरेश कुमार की शिकायत अनुसार 5 जनवरी उसकी माता सोना देवी (उम्र लगभग 75 वर्ष) खेत-बाड़े से अपने घर लौट रही थीं। जब वह गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचीं तो एक अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा लेकर आया और उन्हें घर छोड़ने का झांसा देकर ई-रिक्शा में बैठा लिया। करीब 200 मीटर आगे चलने के बाद रास्ते में दो अन्य युवक ई-रिक्शा में सवार हो गए। सोने की बालियां व गले का सोने का ओम छीन लिया तीनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला को इधर-उधर घुमाया और जब महिला ने उतरने की कोशिश की तो ई-रिक्शा नहीं रोका गया। इसी दौरान एक आरोपी ने महिला का मुंह दबा लिया, दूसरे ने टांग पकड़ ली और तीनों ने मिलकर उनके कानों की सोने की बालियां व गले का सोने का ओम छीन लिया। चाकू दिखाकर धमकाने के बाद आरोपियों ने महिला को कुतुबपुर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास ई-रिक्शा से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। प्राइवेट बैंक में जमा करवाए पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान की टीम द्वारा आरोपी सुभाष नगर कैथल निवासी रविंद्र, सीवन निवासी अजय व आशु को काबू कर लिया गया। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ की आरोपियों ने उक्त लूटे गए सोने के आभूषण सीवन की एक प्राइवेट बैंक में जमा करवा दिए थे। बैंक को नोटिस दिया गया है, नियमानुसार कार्रवाई तहत आभूषण बरामद कर लिए जाएंगे। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।



