करनाल में पंचायत की जमीन पर कब्जे की कोशिश:पेड़ जलाए, खेत जोते, पानी भरा; हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना का आरोप

करनाल जिले के निसिंग क्षेत्र के गांव गोंदर में ग्राम पंचायत की कृषि भूमि पर नाजायज कब्जे की कोशिश और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना का गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत के प्रस्तावों और सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने विवादित प्लाट पर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया, आग लगाई, खेत को जोता और पानी भरकर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया। यह मामला ग्राम पंचायत गोंदर के प्रस्ताव क्रमांक-1 के जरिए सामने आया, जो अलग-अलग बैठकों में पारित किए गए थे। इन प्रस्तावों को सरपंच कविता रानी ने थाना निसिंग में प्रस्तुत किया। पंचायत की बैठक के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत की काश्त भूमि के प्लाट नंबर-06 का रकबा 17 एकड़ 19 मरले है। यह प्लाट वर्ष 2023-24 में गांव के ही बिट्टू को पट्टे पर दिया गया था। हाईकोर्ट में विचाराधीन है विवाद पंचायत के अनुसार, इसी प्लाट को लेकर गांव के सुरेश ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने आगामी आदेशों तक स्थिति यथावत रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद गांव के कुछ लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अदालत के आदेशों की अनदेखी करते हुए कब्जे की नीयत से कार्रवाई की। कब्जे की कोशिश और नुकसान पहुंचाने के आरोप पंचायत की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि, शिवकुमार, वेदप्रकाश, सुरेंद्र उर्फ सिंदर, प्रीतम, बलबीर, सुरजीत सिंह और अन्य लोगों ने अलग-अलग दिनों में प्लाट पर खड़े पेड़-पौधों और घास में आग लगाई। आरोप है कि पेड़-पौधों को काटा गया, ट्रैक्टर और हैरो से खेत जोता गया और सुरजीत सिंह ने अपने ट्यूबवेल से प्लाट में पानी भर दिया, ताकि जमीन पर नाजायज कब्जा किया जा सके। पंचों ने बताया गैरकानूनी और जबरदस्ती का कृत्य घटना के संबंध में मौजूद पंचों ने इन कार्रवाइयों को गैरकानूनी और जोर-जबरदस्ती करार दिया। पंचायत ने विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि संबंधित लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है और कोर्ट के आदेशों की अवमानना की है। साथ ही पंचायत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस ग्राम पंचायत ने बीडीपीओ निसिंग के माध्यम से थाना निसिंग के एसएचओ को प्रस्ताव की प्रति भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद थाना निसिंग में सरपंच कविता रानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और तथ्यों के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Dec 25, 2025 - 18:38
 0
करनाल में पंचायत की जमीन पर कब्जे की कोशिश:पेड़ जलाए, खेत जोते, पानी भरा; हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना का आरोप
करनाल जिले के निसिंग क्षेत्र के गांव गोंदर में ग्राम पंचायत की कृषि भूमि पर नाजायज कब्जे की कोशिश और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना का गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत के प्रस्तावों और सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने विवादित प्लाट पर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया, आग लगाई, खेत को जोता और पानी भरकर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया। यह मामला ग्राम पंचायत गोंदर के प्रस्ताव क्रमांक-1 के जरिए सामने आया, जो अलग-अलग बैठकों में पारित किए गए थे। इन प्रस्तावों को सरपंच कविता रानी ने थाना निसिंग में प्रस्तुत किया। पंचायत की बैठक के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत की काश्त भूमि के प्लाट नंबर-06 का रकबा 17 एकड़ 19 मरले है। यह प्लाट वर्ष 2023-24 में गांव के ही बिट्टू को पट्टे पर दिया गया था। हाईकोर्ट में विचाराधीन है विवाद पंचायत के अनुसार, इसी प्लाट को लेकर गांव के सुरेश ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने आगामी आदेशों तक स्थिति यथावत रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद गांव के कुछ लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अदालत के आदेशों की अनदेखी करते हुए कब्जे की नीयत से कार्रवाई की। कब्जे की कोशिश और नुकसान पहुंचाने के आरोप पंचायत की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि, शिवकुमार, वेदप्रकाश, सुरेंद्र उर्फ सिंदर, प्रीतम, बलबीर, सुरजीत सिंह और अन्य लोगों ने अलग-अलग दिनों में प्लाट पर खड़े पेड़-पौधों और घास में आग लगाई। आरोप है कि पेड़-पौधों को काटा गया, ट्रैक्टर और हैरो से खेत जोता गया और सुरजीत सिंह ने अपने ट्यूबवेल से प्लाट में पानी भर दिया, ताकि जमीन पर नाजायज कब्जा किया जा सके। पंचों ने बताया गैरकानूनी और जबरदस्ती का कृत्य घटना के संबंध में मौजूद पंचों ने इन कार्रवाइयों को गैरकानूनी और जोर-जबरदस्ती करार दिया। पंचायत ने विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि संबंधित लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है और कोर्ट के आदेशों की अवमानना की है। साथ ही पंचायत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस ग्राम पंचायत ने बीडीपीओ निसिंग के माध्यम से थाना निसिंग के एसएचओ को प्रस्ताव की प्रति भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद थाना निसिंग में सरपंच कविता रानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और तथ्यों के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।