एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी।*

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी।*

May 28, 2025 - 21:26
 0
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी।*

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी।*

*रुद्रपुर क्षेत्र में हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में शामिल 02 अपराधियों को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*घटना में शामिल 01 नाबालिग को लिया गया संरक्षण में।*

*आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 अवैध तमंचे बरामद।*

*घटना का सारांश:*

दिनांक 25 मई 2025 को ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेमपाल पुत्र श्री नेतराम ने थाना ट्रांजिट कैंप में लिखित सूचना दी कि 24 मई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे श्मशान घाट शराब ठेके के पास कुछ अज्ञात लड़कों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों से लैस होकर उनकी गर्दन पर तमंचे की बट और लात-घूसों से पिटाई की। जाते-जाते उन्होंने अपने तमंचों से गोलियां भी चलाईं। इस सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में एफआईआर संख्या 155/2025, धारा 115(2)/131/191(2)/191(3)/351(2)/352 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

  ???? श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीमों का किया गया था गठन ।

➡️ सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अभियुक्तों की तलाश तेज की गई। दिनांक 27 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान से रात 10:10 बजे 02 अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचों और 06 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।