महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर दबाव में बेहतरीन खेल दिखाते हुए गुजरात जायंट्स को सात विकेट से मात दी हैं। बता दें कि इस मैच में लक्ष्य 193 रन का था, जिसे मुंबई ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया है।
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मजबूत शुरुआत की है। शुरुआती ओवरों में रन गति तेज रही और मध्यक्रम ने भी जिम्मेदारी निभाई है। मौजूद जानकारी के अनुसार, बीच के ओवरों में कुछ विकेट गिरने के बावजूद अंतिम ओवरों में तेज़ रन बटोर कर टीम 192 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है। आखिरी दो ओवरों में आई तेजी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया था।
जवाब में मुंबई इंडियंस की पारी की कमान कप्तान मुंबई इंडियंस की ओर से संभाली गई है। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभालते हुए सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की है। उनके साथ मध्यक्रम से अहम सहयोग मिला, जिससे रन रेट काबू में रहा है। गौरतलब है कि हरमनप्रीत का यह अर्धशतक भी टीम के लिए शुभ साबित हुआ है।
मैच के अंतिम चरण में मुंबई ने बिना घबराए लक्ष्य का पीछा किया है। फील्डिंग में गुजरात से हुई कुछ चूकों का भी उन्हें फायदा मिला है। अंततः हरमनप्रीत ने निर्णायक बाउंड्री लगाकर मुकाबला खत्म किया है और टीम को लगातार जीत दिलाई है। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत की है।