एप्पल ने सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। यह कंपनी के लिए एक बड़ा बदलाव है। सबीह खान भारतीय मूल के हैं और अब तक COO रहे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। कंपनी ने बताया कि यह बदलाव पहले से तय योजना का हिस्सा है।
कौन हैं सबीह खान?
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। स्कूल के दिनों में ही उनका परिवार सिंगापुर चला गया था और बाद में अमेरिका में बस गया। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, और रेंसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली है।
Apple में सबीह का सफर
सबीह खान 1995 में एप्पल से जुड़े थे। पिछले लगभग 30 सालों से उन्होंने कंपनी में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। एप्पल ने कहा है कि उन्होंने 'एप्पल के हर नए प्रोडक्ट को बाजार में लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।'
एप्पल में आने से पहले, सबीह जीई प्लास्टिक्स में काम करते थे, जहां वे एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और प्रमुख अकाउंट टेक्निकल हेड थे। अब तक, सबीह एप्पल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) के पद पर थे और सीधे जेफ विलियम्स को रिपोर्ट करते थे। वे इस महीने के अंत तक COO का पद संभाल लेंगे।
जेफ विलियम्स की नई भूमिका
जेफ विलियम्स, COO का पद छोड़ने के बावजूद, कंपनी में एक खास लीडरशिप रोल में रहेंगे। एप्पल ने बताया है कि वे डिज़ाइन टीम और कंपनी की हेल्थ से जुड़ी पहल की देखरेख करते रहेंगे।
टिम कुक ने की तारीफ
एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान के काम की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि सबीह एक 'शानदार रणनीतिकार' हैं। कुक ने एक बयान में कहा, 'सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं जिन्होंने एप्पल की सप्लाई चेन को बनाने में अहम भूमिका निभाई है।' उन्होंने आगे कहा, 'एप्पल की सप्लाई चेन की देखरेख करते हुए, उन्होंने नई मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में मदद की है, संयुक्त राज्य अमेरिका में एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग एरिया को बढ़ाने में योगदान दिया है, और यह सुनिश्चित किया है कि एप्पल दुनिया भर की चुनौतियों का सामना कर सके।'
कुक ने सबीह की तारीफ इसलिए भी की कि उन्होंने एप्पल के पर्यावरण से जुड़े लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मदद की है। कुक ने कहा, 'उन्होंने पर्यावरण को बेहतर बनाने के एप्पल के बड़े प्रयासों को आगे बढ़ाने में मदद की है।'