4 श्रम संहिताओं के विरोध में दवा विक्रेताओं का प्रदर्शन:केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय पर दिया धरना, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

दवा प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI) के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना और प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा चार श्रम संहिताओं को लागू करने के विरोध में हुआ। संगठन ने घोषणा की है कि 24 से 26 नवंबर तक दवा प्रतिनिधि काली पट्टी पहनकर काम करेंगे। राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स यूनियन जयपुर के जिला सचिव टिंकू यादव ने बताया- दवा उद्योग में दवा प्रतिनिधियों के लिए समान और वैधानिक सेवा शर्तें लागू करने की मांग लंबे समय से केंद्र सरकार के समक्ष लंबित है। इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिसका दुष्प्रभाव दवा प्रतिनिधियों पर पड़ रहा है। श्रम संहिताओं की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया जिला सचिव टिंकू यादव ने बताया- केंद्र सरकार से त्रिपक्षीय समिति की बैठक बुलाकर दवा प्रतिनिधियों के लिए समान एवं वैधानिक सेवा शर्तें लागू करने की मांग दोहराई। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा लागू चार श्रम संहिताओं के कानूनों को लागू न करने, सेल्स प्रमोशन एक्ट-1976 को प्रभावी बनाने आदि मांगें उठाई गईं। धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चार श्रम संहिताओं की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया। वहीं प्रधानमंत्री के नाम केंद्रीय श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में 100 से अधिक दवा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Nov 24, 2025 - 21:10
 0
4 श्रम संहिताओं के विरोध में दवा विक्रेताओं का प्रदर्शन:केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय पर दिया धरना, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
दवा प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI) के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना और प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा चार श्रम संहिताओं को लागू करने के विरोध में हुआ। संगठन ने घोषणा की है कि 24 से 26 नवंबर तक दवा प्रतिनिधि काली पट्टी पहनकर काम करेंगे। राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स यूनियन जयपुर के जिला सचिव टिंकू यादव ने बताया- दवा उद्योग में दवा प्रतिनिधियों के लिए समान और वैधानिक सेवा शर्तें लागू करने की मांग लंबे समय से केंद्र सरकार के समक्ष लंबित है। इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिसका दुष्प्रभाव दवा प्रतिनिधियों पर पड़ रहा है। श्रम संहिताओं की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया जिला सचिव टिंकू यादव ने बताया- केंद्र सरकार से त्रिपक्षीय समिति की बैठक बुलाकर दवा प्रतिनिधियों के लिए समान एवं वैधानिक सेवा शर्तें लागू करने की मांग दोहराई। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा लागू चार श्रम संहिताओं के कानूनों को लागू न करने, सेल्स प्रमोशन एक्ट-1976 को प्रभावी बनाने आदि मांगें उठाई गईं। धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चार श्रम संहिताओं की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया। वहीं प्रधानमंत्री के नाम केंद्रीय श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में 100 से अधिक दवा प्रतिनिधि उपस्थित थे।