सिरसा में पुलिसकर्मी की ट्रक ड्राइवर से अभ्रदता, वीडियो वायरल:डबवाली की घटना, स्थानीय पुलिस का किनारा, साइड देने को लेकर हुआ विवाद

सिरसा में पुलिसकर्मी द्वारा ट्रक ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रक ड्राइवर का आरोप लगाया है कि पुलिस की बोलेरो गाड़ी में सवार पुलिस कर्मचारी ने उससे गाली-गलौच की और मां की गाली दी। इस पर मामला बिगड़ा गया। वीडियो में पुलिस की गाड़ी में तीन अन्य लोग सिविल ड्रेस में पीछे बैठे भी दिखाई दिए हैं। पुलिसकर्मी की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के डबवाली उप मंडल के बिज्जूवाली गांव की वीरवार रात 10 बजे की है। इस बारे में डबवाली पुलिस जिला से बात की गई तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया और कहा कि डबवाली पुलिस जिला की गाड़ी नहीं है। सूत्रों की मानें तो सिरसा पुलिस की गाड़ी बताई जा रही है। अब सवाल ये है कि सिरसा पुलिस की गाड़ी डबवाली एरिया में क्या रही थी। जिले में सिरसा व डबवाली अलग पुलिस जिला है। ड्राइवर गुरप्रीत के अनुसार, वह तूड़ी से भरा ट्रैक लेकर रास्ते से गुजर रहा था। रोड पर मामूली साइड को लेकर पुलिसकर्मी उसके साथ अभद्र भाषा में बात करने लगा। इस पर उसने अपनी सुरक्षा के चलते वीडियो बना लिया। वीडियो बनते देख पुलिसकर्मी ने अपनी नेम प्लेट और खुद का चेहरा छिपाने की कोशिश की। वहीं, गुरप्रीत का कहना है कि यहां पता किया तो बताया कि सिरसा पुलिस का कर्मचारी है। वहीं पर शिकायत देनी होगी। इसकी शिकायत देने के लिए सिरसा जाना पड़ेगा। सिलसिलेवार जानिएं पूरा मामला : ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत ने बताया कि वह डबवाली से तूड़ी का ट्रैक भरकर बिज्जूवाली की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से एक पुलिस की गाड़ी लगातार हूटर बजा रही थी। इस पर गुरप्रीत ने साइड भी दे दी, लेकिन पुलिस की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। इसके बाद उसने बिज्जूवाली के पास एक पेट्रोल पंप पर अपना ट्रक रोक दिया। गुरप्रीत के अनुसार, पुलिस की गाड़ी से एक व्यक्ति नीचे उतरकर आया और उसे बोला कि "तुझे साहब ने बुलाया है"। इसके बाद वर्दी पहने पुलिसकर्मी शमशेर सिंह उससे बदसलूकी उतर आया और गाली-गलौच शुरू करने लगा। गुरप्रीत ने इस पूरी बहस का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। गुरप्रीत ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी। उसने बताया कि पुलिस की गाड़ी में शराब की बोतल और गिलास पड़े थे, और पुलिसकर्मी के बोलने के तरीके से साफ पता चल रहा था कि उसने शराब का सेवन किया हुआ था। जानें वीडियो में कौन क्या कह रहा: ट्रक ड्राइवर बोल रहा-अब दो मां की गाली, पुलिसवाला बोला-कब दी - वीडियो में ट्रक ड्राइवर पुलिसकर्मी से बोल रहा है कि अब दो गाली। मां की गाली क्यों दी। और बात छोड़ो। मैं मेरी मां की इज्जत करता हां, गाली क्यों दी। - पुलिसकर्मी बोल रहा है कि मेरा नाम शमशेर सिंह है। तेरे को साइड के लिए दूर होने को कहा था। - ड्राइवर पुलिसकर्मी से बोल रहा है कि अब देके बता मां का गाली। गाड़ी में सवार सिविल वर्दी में लोगों से कह रहा है कि ये क्या बात है। बंदा बंद ही होता है। ये ऐसे बंदे होते हैं। मां तो मां ही होती है। सारा नै दारू पी रखी है। सारा नै इनको चेक करो। - पुलिसकर्मी कह रहा है कि कब दी है गाली। ऐसे कर रहा है। - ड्राइवर गाड़ी में डेशबोर्ड पर रखे ग्लास दिखाता है तो पुलिसकर्मी उनको उठाकर नीचे की ओर रखता नजर आ रहा है। बाकी गाड़ी में सवार और कोई नहीं बोलता, न ही उनके बीच-बचाव करता। इस पर किसका क्या कहना यह गाड़ी सिरसा पुलिस की थी : एसपी डबवाली पुलिस जिला से एसपी निकिता खट्‌टर का कहना है कि इस बारे में पता किया था। यह गाड़ी डबवाली पुलिस की नहीं है। सिरसा पुलिस की गाड़ी थी और पुलिस कर्मचारी भी वहीं के हैं। बाद में बात करता हूं : शमशेर सिंह इस मामले पर एसआई शमशेर सिंह का कहना है कि इस समय मुलजिम को लेकर आए हुए है और उसे कोर्ट में पेश करना है। इस बारे में बाद में बात करता हूं। वहीं, ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि एसआई शमशेर सिंह व अन्य पुलिस के साथ पंजाब में रेड के लिए गए हुए थे। उसी दौरान रास्ते में साइड देने को लेकर यह मामला हुआ। ड्राइवर ने उसकी वीडियो बना ली। ऐसा कुछ नहीं था।

Nov 14, 2025 - 13:29
 0
सिरसा में पुलिसकर्मी की ट्रक ड्राइवर से अभ्रदता, वीडियो वायरल:डबवाली की घटना, स्थानीय पुलिस का किनारा, साइड देने को लेकर हुआ विवाद
सिरसा में पुलिसकर्मी द्वारा ट्रक ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रक ड्राइवर का आरोप लगाया है कि पुलिस की बोलेरो गाड़ी में सवार पुलिस कर्मचारी ने उससे गाली-गलौच की और मां की गाली दी। इस पर मामला बिगड़ा गया। वीडियो में पुलिस की गाड़ी में तीन अन्य लोग सिविल ड्रेस में पीछे बैठे भी दिखाई दिए हैं। पुलिसकर्मी की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के डबवाली उप मंडल के बिज्जूवाली गांव की वीरवार रात 10 बजे की है। इस बारे में डबवाली पुलिस जिला से बात की गई तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया और कहा कि डबवाली पुलिस जिला की गाड़ी नहीं है। सूत्रों की मानें तो सिरसा पुलिस की गाड़ी बताई जा रही है। अब सवाल ये है कि सिरसा पुलिस की गाड़ी डबवाली एरिया में क्या रही थी। जिले में सिरसा व डबवाली अलग पुलिस जिला है। ड्राइवर गुरप्रीत के अनुसार, वह तूड़ी से भरा ट्रैक लेकर रास्ते से गुजर रहा था। रोड पर मामूली साइड को लेकर पुलिसकर्मी उसके साथ अभद्र भाषा में बात करने लगा। इस पर उसने अपनी सुरक्षा के चलते वीडियो बना लिया। वीडियो बनते देख पुलिसकर्मी ने अपनी नेम प्लेट और खुद का चेहरा छिपाने की कोशिश की। वहीं, गुरप्रीत का कहना है कि यहां पता किया तो बताया कि सिरसा पुलिस का कर्मचारी है। वहीं पर शिकायत देनी होगी। इसकी शिकायत देने के लिए सिरसा जाना पड़ेगा। सिलसिलेवार जानिएं पूरा मामला : ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत ने बताया कि वह डबवाली से तूड़ी का ट्रैक भरकर बिज्जूवाली की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से एक पुलिस की गाड़ी लगातार हूटर बजा रही थी। इस पर गुरप्रीत ने साइड भी दे दी, लेकिन पुलिस की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। इसके बाद उसने बिज्जूवाली के पास एक पेट्रोल पंप पर अपना ट्रक रोक दिया। गुरप्रीत के अनुसार, पुलिस की गाड़ी से एक व्यक्ति नीचे उतरकर आया और उसे बोला कि "तुझे साहब ने बुलाया है"। इसके बाद वर्दी पहने पुलिसकर्मी शमशेर सिंह उससे बदसलूकी उतर आया और गाली-गलौच शुरू करने लगा। गुरप्रीत ने इस पूरी बहस का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। गुरप्रीत ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी। उसने बताया कि पुलिस की गाड़ी में शराब की बोतल और गिलास पड़े थे, और पुलिसकर्मी के बोलने के तरीके से साफ पता चल रहा था कि उसने शराब का सेवन किया हुआ था। जानें वीडियो में कौन क्या कह रहा: ट्रक ड्राइवर बोल रहा-अब दो मां की गाली, पुलिसवाला बोला-कब दी - वीडियो में ट्रक ड्राइवर पुलिसकर्मी से बोल रहा है कि अब दो गाली। मां की गाली क्यों दी। और बात छोड़ो। मैं मेरी मां की इज्जत करता हां, गाली क्यों दी। - पुलिसकर्मी बोल रहा है कि मेरा नाम शमशेर सिंह है। तेरे को साइड के लिए दूर होने को कहा था। - ड्राइवर पुलिसकर्मी से बोल रहा है कि अब देके बता मां का गाली। गाड़ी में सवार सिविल वर्दी में लोगों से कह रहा है कि ये क्या बात है। बंदा बंद ही होता है। ये ऐसे बंदे होते हैं। मां तो मां ही होती है। सारा नै दारू पी रखी है। सारा नै इनको चेक करो। - पुलिसकर्मी कह रहा है कि कब दी है गाली। ऐसे कर रहा है। - ड्राइवर गाड़ी में डेशबोर्ड पर रखे ग्लास दिखाता है तो पुलिसकर्मी उनको उठाकर नीचे की ओर रखता नजर आ रहा है। बाकी गाड़ी में सवार और कोई नहीं बोलता, न ही उनके बीच-बचाव करता। इस पर किसका क्या कहना यह गाड़ी सिरसा पुलिस की थी : एसपी डबवाली पुलिस जिला से एसपी निकिता खट्‌टर का कहना है कि इस बारे में पता किया था। यह गाड़ी डबवाली पुलिस की नहीं है। सिरसा पुलिस की गाड़ी थी और पुलिस कर्मचारी भी वहीं के हैं। बाद में बात करता हूं : शमशेर सिंह इस मामले पर एसआई शमशेर सिंह का कहना है कि इस समय मुलजिम को लेकर आए हुए है और उसे कोर्ट में पेश करना है। इस बारे में बाद में बात करता हूं। वहीं, ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि एसआई शमशेर सिंह व अन्य पुलिस के साथ पंजाब में रेड के लिए गए हुए थे। उसी दौरान रास्ते में साइड देने को लेकर यह मामला हुआ। ड्राइवर ने उसकी वीडियो बना ली। ऐसा कुछ नहीं था।