विमेंस क्रिकेट प्लेयर्स को नचाने वाला पंजाबी लड़का तेजबीर,VIDEO:वर्ल्ड कप जीतने पर हरमनप्रीत-हरलीन ने किया भंगड़ा, कैप्टन का ऐसा फैन, नाम में हरमन जोड़ा
विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडियन विमन टीम के प्लेयर्स जिस लड़के की ढोल की थाप पर भंगड़ा करते नजर आए, वह तेजबीर सिंह हरमन है। तेजबीर ने खुद इसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। तेजबीर के ढोल पर भंगड़ा करने वालों में वर्ल्ड चैंपियन विमन टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल भी शामिल है। वह विमन क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को सपोर्ट करने मुंबई के स्टेडियम में पहुंचा हुआ था। कैप्टन हरमनप्रीत कौर भी तेजबीर सिंह को खूब प्रमोट करती हैं। तेजबीर भी हरमनप्रीत का इतना बड़ा फेन हे कि उसने अपने सोशल मीडिया का अकाउंट भी हरमन के नाम से बनाया है। तेजबीर के ढोल की थाप पर क्रिकेटर के डांस के PHOTOS वर्ल्ड कप जीतने बाद टीम लॉबी में आए तो तेजबीर ने बजाया ढोल
वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब महिला टीम पूरे स्टाफ के साथ स्टेडियम की लॉबी में पहुंची तो तेजबीर ने ढोल बजाना शुरू कर दिया। सबसे पहले टीम के कोच व अन्य स्टाफ ने डांस किया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर व हरलीन देओल सामने आई। हरमनप्रीत कौर ने जमकर भंगड़ा किया। उन्हें देख हरलीन देओल भी डांस करने लगी। तेजबीर ने ढोल के साथ गाई पंजाबी बोली, खुश हुई क्रिकेटर
तेजबीर सिंह ने ढोल बजाना शुरू किया और उसके साथ पंजाबी बोली भी गाई। बोली गाते हुए तेजबीर ने गाया- बारी बारी बरसी खटन गया सी, खट के ले आंदी लोई, हुण नच्चूगी साड्डी हरमनप्रीत कौर ओए। यह सुनकर हरमनप्रीत कोर समेत सभी क्रिकेटर बहुत खुश हुईं और पूरे फ्लो के साथ भंगड़ा डालने लगी। मुंबई इंडियन का जबरदस्त फेन है तेजबीर सिंह
IPL की विमन लीग में हरमनप्रीत मुंबई इंडियन की कप्तान रही हैं। तेजबीर सिंह मुंबई इंडियन का जबरदस्त सपोर्टर है और वह मुंबई इंडियन के हर मैच में ढोल लेकर स्टेडियम में जाता है। स्टेडियम में ढोल बजाकर मुंबई इंडियन को सपोर्ट करता है। जब मुंबई इंडियन ने विमन IPL जीता था, तब भी तेजबीर सिंह ढोल लेकर टीम के पास गया तो हरमनदीप कौर ने हाथ में ट्रॉफी लेकर उसे गले लगाया था। तेजबीर सिंह ने उसी फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल पर लगाया है। तेजबीर के जज्बे को देखकर हरमनप्रीत कौर ने की सराहना
हरमनप्रीत कौर ने कहा, “Cricket is everyone’s Game” और सच में, तेजवीर जैसे छोटे फैंस इस जज़्बे को सच्चाई में बदल रहे हैं। जहां क्रिकेट सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि हर दिल में गूंजता है। ये जीत सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि हर उस फैन की है जो ढोल की थाप पर ‘भारत, भारत’ पुकारता है। क्रिकेटरों के डांस की पोस्ट को 1.11 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं लाइक
तेजबीर ने जब ढोल की थाप पर क्रिकेटरों को नचाया तो यह वीडियो कई लोगों ने शूट की और अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट की। तेजबीर सिंह हरमन ने भी कुछ दिन पहले इसे अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया तो उसे 1.11 लाख से ज्यादा लोग लाइक किया। इसके बाद एक वीडियो BCCI ने शूट किया और उसे तेजबीर को भेजा है। तेजबीर ने उस वीडियो को पोस्ट करते हुए BCCI को धन्यवाद भी कहा है। इस पोस्ट पर भी 58 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। ------------------ हरमनप्रीत कौर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें पंजाब की महिला क्रिकेटर्स को सरकार का तोहफा:वर्ल्ड कप के 9 दिन बाद 1.5 करोड़ इनाम का ऐलान; हरमनप्रीत DSP, हरलीन-अमनजोत को नौकरी नहीं वीमेंस वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के नौ दिन बाद पंजाब सरकार ने राज्य की महिला खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि पंजाब की निवासी हर महिला खिलाड़ी को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई है। (पूरी खबर पढ़ें)
विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडियन विमन टीम के प्लेयर्स जिस लड़के की ढोल की थाप पर भंगड़ा करते नजर आए, वह तेजबीर सिंह हरमन है। तेजबीर ने खुद इसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। तेजबीर के ढोल पर भंगड़ा करने वालों में वर्ल्ड चैंपियन विमन टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल भी शामिल है। वह विमन क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को सपोर्ट करने मुंबई के स्टेडियम में पहुंचा हुआ था। कैप्टन हरमनप्रीत कौर भी तेजबीर सिंह को खूब प्रमोट करती हैं। तेजबीर भी हरमनप्रीत का इतना बड़ा फेन हे कि उसने अपने सोशल मीडिया का अकाउंट भी हरमन के नाम से बनाया है। तेजबीर के ढोल की थाप पर क्रिकेटर के डांस के PHOTOS वर्ल्ड कप जीतने बाद टीम लॉबी में आए तो तेजबीर ने बजाया ढोल
वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब महिला टीम पूरे स्टाफ के साथ स्टेडियम की लॉबी में पहुंची तो तेजबीर ने ढोल बजाना शुरू कर दिया। सबसे पहले टीम के कोच व अन्य स्टाफ ने डांस किया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर व हरलीन देओल सामने आई। हरमनप्रीत कौर ने जमकर भंगड़ा किया। उन्हें देख हरलीन देओल भी डांस करने लगी। तेजबीर ने ढोल के साथ गाई पंजाबी बोली, खुश हुई क्रिकेटर
तेजबीर सिंह ने ढोल बजाना शुरू किया और उसके साथ पंजाबी बोली भी गाई। बोली गाते हुए तेजबीर ने गाया- बारी बारी बरसी खटन गया सी, खट के ले आंदी लोई, हुण नच्चूगी साड्डी हरमनप्रीत कौर ओए। यह सुनकर हरमनप्रीत कोर समेत सभी क्रिकेटर बहुत खुश हुईं और पूरे फ्लो के साथ भंगड़ा डालने लगी। मुंबई इंडियन का जबरदस्त फेन है तेजबीर सिंह
IPL की विमन लीग में हरमनप्रीत मुंबई इंडियन की कप्तान रही हैं। तेजबीर सिंह मुंबई इंडियन का जबरदस्त सपोर्टर है और वह मुंबई इंडियन के हर मैच में ढोल लेकर स्टेडियम में जाता है। स्टेडियम में ढोल बजाकर मुंबई इंडियन को सपोर्ट करता है। जब मुंबई इंडियन ने विमन IPL जीता था, तब भी तेजबीर सिंह ढोल लेकर टीम के पास गया तो हरमनदीप कौर ने हाथ में ट्रॉफी लेकर उसे गले लगाया था। तेजबीर सिंह ने उसी फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल पर लगाया है। तेजबीर के जज्बे को देखकर हरमनप्रीत कौर ने की सराहना
हरमनप्रीत कौर ने कहा, “Cricket is everyone’s Game” और सच में, तेजवीर जैसे छोटे फैंस इस जज़्बे को सच्चाई में बदल रहे हैं। जहां क्रिकेट सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि हर दिल में गूंजता है। ये जीत सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि हर उस फैन की है जो ढोल की थाप पर ‘भारत, भारत’ पुकारता है। क्रिकेटरों के डांस की पोस्ट को 1.11 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं लाइक
तेजबीर ने जब ढोल की थाप पर क्रिकेटरों को नचाया तो यह वीडियो कई लोगों ने शूट की और अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट की। तेजबीर सिंह हरमन ने भी कुछ दिन पहले इसे अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया तो उसे 1.11 लाख से ज्यादा लोग लाइक किया। इसके बाद एक वीडियो BCCI ने शूट किया और उसे तेजबीर को भेजा है। तेजबीर ने उस वीडियो को पोस्ट करते हुए BCCI को धन्यवाद भी कहा है। इस पोस्ट पर भी 58 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। ------------------ हरमनप्रीत कौर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें पंजाब की महिला क्रिकेटर्स को सरकार का तोहफा:वर्ल्ड कप के 9 दिन बाद 1.5 करोड़ इनाम का ऐलान; हरमनप्रीत DSP, हरलीन-अमनजोत को नौकरी नहीं वीमेंस वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के नौ दिन बाद पंजाब सरकार ने राज्य की महिला खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि पंजाब की निवासी हर महिला खिलाड़ी को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई है। (पूरी खबर पढ़ें)