वाराणसी में S.I.R. की तारीख बढ़ाने को कांग्रेस का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर चुनाव आयुक्त को ज्ञापन, जून तक तारीखें घोषित करने की मांग

वाराणसी में कांग्रेस ने S.I.R. यानि विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान को 6 महीने बढ़ाए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए। एसआइआर की प्रक्रिया में तमाम खामियां गिनाते हुए आयोग इस पर विचार करने की मांग की। इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया और सरल बनाने की बात कही। सपा और कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजकर दुश्वारियों से अवगत कराया। वहीं बीएलओ पर पड़ने वाले दबाव को लेकिन कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं किए जाने की बात भी कही। हालांकि इस दौरान अफसरों ने ज्ञापन चुनाव आयोग को भेजने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ एक सैकड़ा राजनेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। सबसे पहले कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए एसआईआर पर सवाल उठाए। विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की है कि विशेष सघन पुनरीक्षण का समय 6 माह के लिए और बढ़ाया जाए। अभी जिस गति से एसआइआर की प्रक्रिया चल रही है उससे आधे मतदाताओं के भी फार्म नहीं भरे जा सकेंगे। ​​​​​​एसआइआर की प्रक्रिया में जनता को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी जगह पर बीएलओ 2003 की मतदाता सूची लेकर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में आन लाइन खोजने में बहुत समय लग रहा है। कहीं पर नेट नहीं है तो कहीं पर धीमा चलता है। एक एक नाम खोजने में काफी समय लग रहा है। अधिकांश जगहों पर तो बीएलओ ही नहीं जा रहे हैं जिससे लोगों के फार्म नहीं भर पा रहे हैं। चुनाव आयोग से मांग करते है. कि फार्म भरने का समय कम से कम 6 माह और बढ़ाया जाए। बीएलओ को सभी आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएं जिससे मतदाताओं को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े इसके साथ ही कांग्रेस ने एक निगरानी समिति भी बनाने की मांग की है जो इस बात की जांच करे की बीएलओ ने फार्म सभी मतदाताओं के घर पहुंचा दिए हैं कि नहीं लखनऊ में करीब चालीस लाख मतदाता हैं जिनका फार्म भराया जाना है। क्या कैसे होगा :- - पहले चरण में बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर फार्म की दो प्रतियां देंगे- प्रति पर मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे नाम, इपिक नंबर, पता एवं वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग और क्रमांक संख्या पहले से ही भरी होगा। - मतदाता को अपनी वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), पिता या अभिभावक का नाम व इपिक नंबर (वैकल्पिक), माता का नाम व इपिक नंबर (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियां भरनी होंगी। - अगर किसी का नाम अगर 2003 एसआइआर सूची में शामिल नहीं है लेकिन उनके रिश्तेदार जैसे माता-पिता या दादा-दादी/ आदि का नाम शामिल है तो गणना प्रपत्र में उस रिश्तेदार का विवरण भरना होगा - बीएलओ अगले चरण में मतदाताओं के भरे गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे और एक प्रति आपको देते हुए उसे ECINET एप पर अपलोड करेंगे। - वर्ष 2003 की एसआइआर की मतदाता सूची से मिलान करके अगर आवश्यकता होगी तो संबंधित के दस्तावेज मांग जाएंगे। - नौ दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कराना होगा ताकि मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा सके - इस अवधि के बाद अगर नाम नहीं दर्ज करा पाएंगे तो अतिरिक्त फार्म 6 घोषणा पत्र (घोषणा प्रपत्र) के साथ भरना होगा।

Nov 28, 2025 - 13:28
 0
वाराणसी में S.I.R. की तारीख बढ़ाने को कांग्रेस का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर चुनाव आयुक्त को ज्ञापन, जून तक तारीखें घोषित करने की मांग
वाराणसी में कांग्रेस ने S.I.R. यानि विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान को 6 महीने बढ़ाए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए। एसआइआर की प्रक्रिया में तमाम खामियां गिनाते हुए आयोग इस पर विचार करने की मांग की। इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया और सरल बनाने की बात कही। सपा और कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजकर दुश्वारियों से अवगत कराया। वहीं बीएलओ पर पड़ने वाले दबाव को लेकिन कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं किए जाने की बात भी कही। हालांकि इस दौरान अफसरों ने ज्ञापन चुनाव आयोग को भेजने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ एक सैकड़ा राजनेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। सबसे पहले कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए एसआईआर पर सवाल उठाए। विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की है कि विशेष सघन पुनरीक्षण का समय 6 माह के लिए और बढ़ाया जाए। अभी जिस गति से एसआइआर की प्रक्रिया चल रही है उससे आधे मतदाताओं के भी फार्म नहीं भरे जा सकेंगे। ​​​​​​एसआइआर की प्रक्रिया में जनता को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी जगह पर बीएलओ 2003 की मतदाता सूची लेकर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में आन लाइन खोजने में बहुत समय लग रहा है। कहीं पर नेट नहीं है तो कहीं पर धीमा चलता है। एक एक नाम खोजने में काफी समय लग रहा है। अधिकांश जगहों पर तो बीएलओ ही नहीं जा रहे हैं जिससे लोगों के फार्म नहीं भर पा रहे हैं। चुनाव आयोग से मांग करते है. कि फार्म भरने का समय कम से कम 6 माह और बढ़ाया जाए। बीएलओ को सभी आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएं जिससे मतदाताओं को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े इसके साथ ही कांग्रेस ने एक निगरानी समिति भी बनाने की मांग की है जो इस बात की जांच करे की बीएलओ ने फार्म सभी मतदाताओं के घर पहुंचा दिए हैं कि नहीं लखनऊ में करीब चालीस लाख मतदाता हैं जिनका फार्म भराया जाना है। क्या कैसे होगा :- - पहले चरण में बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर फार्म की दो प्रतियां देंगे- प्रति पर मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे नाम, इपिक नंबर, पता एवं वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग और क्रमांक संख्या पहले से ही भरी होगा। - मतदाता को अपनी वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), पिता या अभिभावक का नाम व इपिक नंबर (वैकल्पिक), माता का नाम व इपिक नंबर (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियां भरनी होंगी। - अगर किसी का नाम अगर 2003 एसआइआर सूची में शामिल नहीं है लेकिन उनके रिश्तेदार जैसे माता-पिता या दादा-दादी/ आदि का नाम शामिल है तो गणना प्रपत्र में उस रिश्तेदार का विवरण भरना होगा - बीएलओ अगले चरण में मतदाताओं के भरे गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे और एक प्रति आपको देते हुए उसे ECINET एप पर अपलोड करेंगे। - वर्ष 2003 की एसआइआर की मतदाता सूची से मिलान करके अगर आवश्यकता होगी तो संबंधित के दस्तावेज मांग जाएंगे। - नौ दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कराना होगा ताकि मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा सके - इस अवधि के बाद अगर नाम नहीं दर्ज करा पाएंगे तो अतिरिक्त फार्म 6 घोषणा पत्र (घोषणा प्रपत्र) के साथ भरना होगा।