लखनऊ स्मार्ट सिटी की 25 वीं बोर्ड बैठक:दिव्यांग पार्क और परियोजनाओं की आय पर हुई चर्चा, हेल्थ एटीएम की उपयोगिता का होगा मूल्यांकन
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 25वीं बोर्ड बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के आयुक्त और लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष विजय विश्वास पंत ने की। बैठक में 24वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। हेल्थ एटीएम केंद्रों के संचालन, रखरखाव और उपयोगिता का मूल्यांकन करने का फैसला लिया गया ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।सीजी सिटी में दिव्यांग पार्क की स्थापना से जुड़ा प्रस्ताव भी चर्चा में रहा। बोर्ड ने इसके लिए एक तकनीकी समिति गठित करने का निर्णय लिया, जो परियोजना की तकनीकी जांच कर अपनी अनुशंसा रिपोर्ट पेश करेगी।बैठक में यू.पी. दर्शन पार्क, हैप्पीनेस पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन और जनेश्वर मिश्र पार्क जैसी परियोजनाओं से मिलने वाली आय पर विशेष चर्चा हुई। अध्यक्ष विजय विश्वास पंत ने कहा कि इन परियोजनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि वे अपने संचालन और रखरखाव में खुद सहयोगी बन सकें।मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाएं लखनऊ को अधिक आधुनिक, सुविधाजनक और सतत विकास वाला शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा में परियोजनाओं से जुड़ी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नगर आयुक्त व सीईओ गौरव कुमार, एडीएम आर.के. मित्तल, अपर सीईओ ललित कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 25वीं बोर्ड बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के आयुक्त और लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष विजय विश्वास पंत ने की। बैठक में 24वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। हेल्थ एटीएम केंद्रों के संचालन, रखरखाव और उपयोगिता का मूल्यांकन करने का फैसला लिया गया ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।सीजी सिटी में दिव्यांग पार्क की स्थापना से जुड़ा प्रस्ताव भी चर्चा में रहा। बोर्ड ने इसके लिए एक तकनीकी समिति गठित करने का निर्णय लिया, जो परियोजना की तकनीकी जांच कर अपनी अनुशंसा रिपोर्ट पेश करेगी।बैठक में यू.पी. दर्शन पार्क, हैप्पीनेस पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन और जनेश्वर मिश्र पार्क जैसी परियोजनाओं से मिलने वाली आय पर विशेष चर्चा हुई। अध्यक्ष विजय विश्वास पंत ने कहा कि इन परियोजनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि वे अपने संचालन और रखरखाव में खुद सहयोगी बन सकें।मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाएं लखनऊ को अधिक आधुनिक, सुविधाजनक और सतत विकास वाला शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा में परियोजनाओं से जुड़ी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नगर आयुक्त व सीईओ गौरव कुमार, एडीएम आर.के. मित्तल, अपर सीईओ ललित कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।