महाराष्ट्र में लड़की ने प्रेमी की लाश से शादी की:बोली- हमारा प्यार जीत गया; हत्या के आरोप में पिता-भाई समेत 6 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रेम संबंध के चलते एक युवक की लड़की के घरवालों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद लड़की युवक के घर गई और प्रेमी के मृत शरीर से शादी कर ली। प्रेमी के हाथों से ही माथे पर सिंदूर लगाया और उसके घर में बहू बनकर रहने की कसम खाई। यह घटना नांदेड के इटवारा इलाके की है। प्रेमी के हत्यारों अपने पिता और भाइयों के लिए मौत की सजा मांगते हुए प्रेमिका ने कहा- उसकी मौत में भी हमारा प्यार जीत गया और मेरे पिता और भाई हार गए। प्रेमिका ने आगे कहा कि उसने उससे शादी इसलिए की, क्योंकि भले ही सक्षम मर चुका है, लेकिन उसका प्यार अभी भी जिंदा है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गजानन बालाजीराव मामीलवाड़, साहिल मामीलवाड़, हिमेश मामीलवाड़, जयश्री मदनसिंह ठाकुर, सोमेश लाखे और वेदांत कुंदेकर शामिल हैं। सक्षम को पहले गोली मारी गई, फिर सिर कुचला नांदेड़ के रहने वाले सक्षम ताटे (22) और आंचल मामीलवाड़ (20) तीन साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सक्षम की दूसरी जाति के होने के चलते आंचल के घरवालों को रिश्ता पसंद नहीं था। साथ ही वे आंचल पर सक्षम से अलग होने का दबाव बना रहे थे। आंचल और सक्षम कोर्ट मैरिज करने की योजना बना रहे थे। जब यह बात आंचल के पिता गजानन मामीलवाड़ और भाइयों को मालूम हुई तो उन्होंने बहाने से सक्षम को मिलने बुलाया और उसे जमकर पीटा। इसके बाद उसके सीने में गोली मार दी। आरोपियों ने पत्थरों से उसका सिर भी कुचल दिया। आंचल ने सक्षम का हाथ पकड़कर मांग में सिंदूर भरा पोस्टमॉर्टम के बाद सक्षम का शव उसके घल ले जाया गया। आंचल भी वहां पहुंची। वो सक्षम के शव के पास बैठकर रोती रही, इसके बाद उसने सक्षम के शव के साथ विवाह की रस्में निभाईं। आंचल ने अपने ही हाथों से सक्षम को हल्दी भी लगाई। सक्षम के हाथों से अपनी मांग भरी। आंचल ने कहा- मेरे पिता और भाइयों ने हमें अलग करना चाहा। उन्होंने उसे मार दिया, लेकिन वे हार गए और मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया। आंचल ने साफ कहा है कि वह अपने पिता और भाइयों को कठोर सजा दिलवाना चाहती है। डीएसपी बोले- पीट-पीटकर हत्या की गई FIR के मुताबिक आरोपी की तलाश करते के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह परभणी के मानवत में अपने रिश्तेदारों के पास रहने चला गया है। पुलिस के अनुसार गजानन मामीडवार (45) और साहिल गजानन मामीडवार (25) ने साजिश के तहत अपराध करने की बात कबूल ली है। नांदेड़ के डीएसपी प्रशांत शिंदे ने बताया कि सक्षम ताटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को आग लगाई, मौत:जलती हुई हालत में ही अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा गुजरात के अहमदाबाद में एक लड़के ने निजी अस्पताल में नर्स का काम करने वाली लड़की के सामने खुद को आग लगा ली। इसके बाद जलती हुई हालत में ही उसके हॉस्पिटल की पहली मंजिल से नीचे कूद गया। इलाज के दौरान आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें...

Dec 3, 2025 - 16:33
 0
महाराष्ट्र में लड़की ने प्रेमी की लाश से शादी की:बोली- हमारा प्यार जीत गया; हत्या के आरोप में पिता-भाई समेत 6 गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रेम संबंध के चलते एक युवक की लड़की के घरवालों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद लड़की युवक के घर गई और प्रेमी के मृत शरीर से शादी कर ली। प्रेमी के हाथों से ही माथे पर सिंदूर लगाया और उसके घर में बहू बनकर रहने की कसम खाई। यह घटना नांदेड के इटवारा इलाके की है। प्रेमी के हत्यारों अपने पिता और भाइयों के लिए मौत की सजा मांगते हुए प्रेमिका ने कहा- उसकी मौत में भी हमारा प्यार जीत गया और मेरे पिता और भाई हार गए। प्रेमिका ने आगे कहा कि उसने उससे शादी इसलिए की, क्योंकि भले ही सक्षम मर चुका है, लेकिन उसका प्यार अभी भी जिंदा है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गजानन बालाजीराव मामीलवाड़, साहिल मामीलवाड़, हिमेश मामीलवाड़, जयश्री मदनसिंह ठाकुर, सोमेश लाखे और वेदांत कुंदेकर शामिल हैं। सक्षम को पहले गोली मारी गई, फिर सिर कुचला नांदेड़ के रहने वाले सक्षम ताटे (22) और आंचल मामीलवाड़ (20) तीन साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सक्षम की दूसरी जाति के होने के चलते आंचल के घरवालों को रिश्ता पसंद नहीं था। साथ ही वे आंचल पर सक्षम से अलग होने का दबाव बना रहे थे। आंचल और सक्षम कोर्ट मैरिज करने की योजना बना रहे थे। जब यह बात आंचल के पिता गजानन मामीलवाड़ और भाइयों को मालूम हुई तो उन्होंने बहाने से सक्षम को मिलने बुलाया और उसे जमकर पीटा। इसके बाद उसके सीने में गोली मार दी। आरोपियों ने पत्थरों से उसका सिर भी कुचल दिया। आंचल ने सक्षम का हाथ पकड़कर मांग में सिंदूर भरा पोस्टमॉर्टम के बाद सक्षम का शव उसके घल ले जाया गया। आंचल भी वहां पहुंची। वो सक्षम के शव के पास बैठकर रोती रही, इसके बाद उसने सक्षम के शव के साथ विवाह की रस्में निभाईं। आंचल ने अपने ही हाथों से सक्षम को हल्दी भी लगाई। सक्षम के हाथों से अपनी मांग भरी। आंचल ने कहा- मेरे पिता और भाइयों ने हमें अलग करना चाहा। उन्होंने उसे मार दिया, लेकिन वे हार गए और मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया। आंचल ने साफ कहा है कि वह अपने पिता और भाइयों को कठोर सजा दिलवाना चाहती है। डीएसपी बोले- पीट-पीटकर हत्या की गई FIR के मुताबिक आरोपी की तलाश करते के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह परभणी के मानवत में अपने रिश्तेदारों के पास रहने चला गया है। पुलिस के अनुसार गजानन मामीडवार (45) और साहिल गजानन मामीडवार (25) ने साजिश के तहत अपराध करने की बात कबूल ली है। नांदेड़ के डीएसपी प्रशांत शिंदे ने बताया कि सक्षम ताटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को आग लगाई, मौत:जलती हुई हालत में ही अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा गुजरात के अहमदाबाद में एक लड़के ने निजी अस्पताल में नर्स का काम करने वाली लड़की के सामने खुद को आग लगा ली। इसके बाद जलती हुई हालत में ही उसके हॉस्पिटल की पहली मंजिल से नीचे कूद गया। इलाज के दौरान आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें...