फरीदाबाद में सीवरेज ओवरफ्लो से भड़के लोग:निगम मुख्यालय पहुंचे, कमिश्नर से नहीं हुई मुलाकात, फिर अधिकारियों से तीखी नोकझोंक

फरीदाबाद में बड़खल विधानसभा क्षेत्र के तीन नंबर ए ब्लॉक के निवासी पिछले एक साल से लगातार सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं। इलाके में सीवरेज लाइनें जाम होने और गंदा पानी सड़कों पर फैलने से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो सोमवार को कुछ महिलाएं और कुछ पुरुष नगर निगम मुख्यालय फरीदाबाद पहुंचे, ताकि वे सीधे नगर निगम कमिश्नर से मिलकर अपनी समस्या रख सकें। कमिश्नर से मुलाकात नहीं, नाराजगी बढ़ी निवासियों में ललिता, सुनीता गुप्ता, शशांक शर्मा ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जब लोग मुख्यालय पहुंचे, तो उन्हें नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात नहीं मिल पाई। कमिश्नर की अनुपस्थिति में उन्हें अन्य उपस्थित अधिकारियों से बात करनी पड़ी। अधिकारियों और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक निवासियों ने जैसे ही सीवरेज ओवरफ्लो से जुड़ी अपनी गंभीर समस्या अधिकारियों के सामने रखनी शुरू की, वैसे ही मौजूद निगम अधिकारी ने कहा कि यह मामला फंडा विभाग से संबद्ध है और इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है। अधिकारी द्वारा सीधे तौर पर जिम्मेदारी से किनारा करने जैसे बयान से लोग भड़क गए और वहां तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। गुस्से से भरे लोगों ने साफ कहा कि वे एक साल से गंदगी और बदबू झेल रहे हैं, बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन नगर निगम सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। यह पूरा विवाद मौके पर मौजूद मीडिया के कैमरों में भी कैद हो गया। भाजपा पार्षद मनोज नसावा भी पहुंचे निवासियों के साथ क्षेत्र के भाजपा पार्षद मनोज नसावा भी मौजूद थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में माना कि भाजपा सरकार में कुछ अधिकारी वास्तव में बेलगाम हो चुके हैं और जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुनते। पार्षद नसावा ने कहा कि वह अधिकारी के व्यवहार की शिकायत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे, ताकि ऐसे अफसरों पर कार्रवाई हो सके। लोग बोले— जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा विरोध तीन नंबर ए ब्लॉक के निवासियों ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने कहा कि अब वे सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाला समाधान चाहते हैं। वहीं नगर निगम के ओमवीर एक्शन ने बताया कि मौके पर पहुंचकर उसे एरिया का निरीक्षण किया है और जो भी इस इलाके के जेई हैं, उनको दो दिन का समय इस समस्या को सुधारने के लिए दिया गया है और सीवर ओवरफ्लो की समस्या दो दिन में समाप्त कर दी जाएगी।

Nov 24, 2025 - 21:09
 0
फरीदाबाद में सीवरेज ओवरफ्लो से भड़के लोग:निगम मुख्यालय पहुंचे, कमिश्नर से नहीं हुई मुलाकात, फिर अधिकारियों से तीखी नोकझोंक
फरीदाबाद में बड़खल विधानसभा क्षेत्र के तीन नंबर ए ब्लॉक के निवासी पिछले एक साल से लगातार सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं। इलाके में सीवरेज लाइनें जाम होने और गंदा पानी सड़कों पर फैलने से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो सोमवार को कुछ महिलाएं और कुछ पुरुष नगर निगम मुख्यालय फरीदाबाद पहुंचे, ताकि वे सीधे नगर निगम कमिश्नर से मिलकर अपनी समस्या रख सकें। कमिश्नर से मुलाकात नहीं, नाराजगी बढ़ी निवासियों में ललिता, सुनीता गुप्ता, शशांक शर्मा ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जब लोग मुख्यालय पहुंचे, तो उन्हें नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात नहीं मिल पाई। कमिश्नर की अनुपस्थिति में उन्हें अन्य उपस्थित अधिकारियों से बात करनी पड़ी। अधिकारियों और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक निवासियों ने जैसे ही सीवरेज ओवरफ्लो से जुड़ी अपनी गंभीर समस्या अधिकारियों के सामने रखनी शुरू की, वैसे ही मौजूद निगम अधिकारी ने कहा कि यह मामला फंडा विभाग से संबद्ध है और इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है। अधिकारी द्वारा सीधे तौर पर जिम्मेदारी से किनारा करने जैसे बयान से लोग भड़क गए और वहां तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। गुस्से से भरे लोगों ने साफ कहा कि वे एक साल से गंदगी और बदबू झेल रहे हैं, बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन नगर निगम सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। यह पूरा विवाद मौके पर मौजूद मीडिया के कैमरों में भी कैद हो गया। भाजपा पार्षद मनोज नसावा भी पहुंचे निवासियों के साथ क्षेत्र के भाजपा पार्षद मनोज नसावा भी मौजूद थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में माना कि भाजपा सरकार में कुछ अधिकारी वास्तव में बेलगाम हो चुके हैं और जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुनते। पार्षद नसावा ने कहा कि वह अधिकारी के व्यवहार की शिकायत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे, ताकि ऐसे अफसरों पर कार्रवाई हो सके। लोग बोले— जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा विरोध तीन नंबर ए ब्लॉक के निवासियों ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने कहा कि अब वे सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाला समाधान चाहते हैं। वहीं नगर निगम के ओमवीर एक्शन ने बताया कि मौके पर पहुंचकर उसे एरिया का निरीक्षण किया है और जो भी इस इलाके के जेई हैं, उनको दो दिन का समय इस समस्या को सुधारने के लिए दिया गया है और सीवर ओवरफ्लो की समस्या दो दिन में समाप्त कर दी जाएगी।