गुरुग्राम में सोनाली फोगाट मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार:क्लब में शराब पार्टी के दौरान साथी संग यूट्यूबर को पीटा, गोली मारने की धमकी दी

हरियाणा की टिक-टॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपी सुखविंदर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एक क्लब में रेव पार्टी के दौरान उसने कुछ यूट्यूबर्स से मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चरखी दादरी के मंडोला निवासी सुखविंदर और रोहतक के सेक्टर-72 निवासी गौरव तनेजा को गिरफ्तार कर लिया। साल 2022 में 22-23 अगस्त की दरमियानी रात में सोनाली की गोवा के अंजुन बीच पर कर्लीज रेस्टोरेंट-क्लब में मौत हो गई थी। ड्रग्स की ओवरडोज मौत का कारण माना गया। उनके परिवार ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह पर मर्डर के आरोप लगाए। CBI ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। हालांकि 8 महीने बाद ही आरोपी जमानत पर बाहर आ गए। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए मारपीट का पूरा मामला... 22 नवंबर को शराब पी रहे थे दोनों सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी शिकायत में यूट्यूबर सुनील यादव ने बताया कि 22 नवंबर को सुबह करीब 7:30 बजे वे अपने साथी पत्रकार मनु मेहता के साथ सेक्टर-49 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित 'Ha Cha' नामक शराब अहाते में कवरेज के लिए गए थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि वहां तय समय के बाद भी शराब परोसी जा रही है और रेव पार्टी चल रही है। मारपीट करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ा सुनील यादव के अनुसार, जब वे कवरेज करने गए तो वहां मौजूद कुछ लोगों और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की, उनके यूट्यूब चैनल की आईडी छीन ली, गोली मारने की धमकी दी और पत्थर मारकर उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। आरोपियों ने कबूला- गुस्से में मारपीट की सेक्टर 50 थाना के SHO सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए सोमवार को सुखविंदर और गौरव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शराब अहाते में पार्टी करने आए थे और यूट्यूबर व पत्रकार द्वारा वीडियो बनाए जाने से गुस्सा होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पहले मैनेजर और 2 बाउंसर गिरफ्तार हुए SHO ने बताया कि 22 नवंबर को शराब अहाते के मैनेजर सोनू कुमार और 2 बाउंसर, आनंद एवं ललित, सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ----------------------- सोनाली फोगाट मर्डर केस की खबर पढ़ें :- सोनाली फोगाट मर्डर केस, 3 साल में 50 तारीख:भाइयों को मलाल- आरोपी जमानत पर खुले घूम रहे, CBI मर्डर मोटिव नहीं ढूंढ पाई हरियाणा में टिक-टॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत को आज 3 साल पूरे हो गए। इन 3 साल में CBI लंबी जांच के बाद सोनाली के मर्डर का मोटिव यानी वजह का खुलासा नहीं कर पाई है। भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका कहते हैं, 'केस में 50 से ज्यादा तारीख लग चुकी हैं। आरोपी जमानत पर बाहर आ चुके हैं। परिवार न्याय पाने की उम्मीद में बैठा है।' पढ़ें पूरी खबर...

Nov 24, 2025 - 21:09
 0
गुरुग्राम में सोनाली फोगाट मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार:क्लब में शराब पार्टी के दौरान साथी संग यूट्यूबर को पीटा, गोली मारने की धमकी दी
हरियाणा की टिक-टॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपी सुखविंदर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एक क्लब में रेव पार्टी के दौरान उसने कुछ यूट्यूबर्स से मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चरखी दादरी के मंडोला निवासी सुखविंदर और रोहतक के सेक्टर-72 निवासी गौरव तनेजा को गिरफ्तार कर लिया। साल 2022 में 22-23 अगस्त की दरमियानी रात में सोनाली की गोवा के अंजुन बीच पर कर्लीज रेस्टोरेंट-क्लब में मौत हो गई थी। ड्रग्स की ओवरडोज मौत का कारण माना गया। उनके परिवार ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह पर मर्डर के आरोप लगाए। CBI ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। हालांकि 8 महीने बाद ही आरोपी जमानत पर बाहर आ गए। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए मारपीट का पूरा मामला... 22 नवंबर को शराब पी रहे थे दोनों सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी शिकायत में यूट्यूबर सुनील यादव ने बताया कि 22 नवंबर को सुबह करीब 7:30 बजे वे अपने साथी पत्रकार मनु मेहता के साथ सेक्टर-49 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित 'Ha Cha' नामक शराब अहाते में कवरेज के लिए गए थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि वहां तय समय के बाद भी शराब परोसी जा रही है और रेव पार्टी चल रही है। मारपीट करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ा सुनील यादव के अनुसार, जब वे कवरेज करने गए तो वहां मौजूद कुछ लोगों और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की, उनके यूट्यूब चैनल की आईडी छीन ली, गोली मारने की धमकी दी और पत्थर मारकर उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। आरोपियों ने कबूला- गुस्से में मारपीट की सेक्टर 50 थाना के SHO सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए सोमवार को सुखविंदर और गौरव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शराब अहाते में पार्टी करने आए थे और यूट्यूबर व पत्रकार द्वारा वीडियो बनाए जाने से गुस्सा होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पहले मैनेजर और 2 बाउंसर गिरफ्तार हुए SHO ने बताया कि 22 नवंबर को शराब अहाते के मैनेजर सोनू कुमार और 2 बाउंसर, आनंद एवं ललित, सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ----------------------- सोनाली फोगाट मर्डर केस की खबर पढ़ें :- सोनाली फोगाट मर्डर केस, 3 साल में 50 तारीख:भाइयों को मलाल- आरोपी जमानत पर खुले घूम रहे, CBI मर्डर मोटिव नहीं ढूंढ पाई हरियाणा में टिक-टॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत को आज 3 साल पूरे हो गए। इन 3 साल में CBI लंबी जांच के बाद सोनाली के मर्डर का मोटिव यानी वजह का खुलासा नहीं कर पाई है। भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका कहते हैं, 'केस में 50 से ज्यादा तारीख लग चुकी हैं। आरोपी जमानत पर बाहर आ चुके हैं। परिवार न्याय पाने की उम्मीद में बैठा है।' पढ़ें पूरी खबर...