पाली में भाजपाइयों ने की आतिशबाजी:बिहार चुनाव में अच्छी सीटें मिलने पर जताई खुशी

बिहार चुनाव में अच्छी सीटें मिलने की खुशी में पाली के सूरजपोल चौराहे पर शुक्रवार शाम को भाजपाई एकत्रित हुए। यहां जमकर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। उसके बाद आतिशबाजी की गई और एक-दूजे का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई गई। भारतीय जनता पार्टी पाली जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि इस दौरान यहां जिला अध्यक्ष सुनिल भंडारी, महामंत्री दिग्विजयसिंह राठोर, नारायण कुमावत, रामकिशोर साबू, देवीलाल मेघवाल, पीयूश शर्मा, राहुल मेवाड़ा, गोपाल बंजारा, सुरेश पंवार, अभिचेक दुग्गड़, कैलाश गौड, गुमानसिंह रावत सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।

Nov 14, 2025 - 20:50
 0
पाली में भाजपाइयों ने की आतिशबाजी:बिहार चुनाव में अच्छी सीटें मिलने पर जताई खुशी
बिहार चुनाव में अच्छी सीटें मिलने की खुशी में पाली के सूरजपोल चौराहे पर शुक्रवार शाम को भाजपाई एकत्रित हुए। यहां जमकर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। उसके बाद आतिशबाजी की गई और एक-दूजे का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई गई। भारतीय जनता पार्टी पाली जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि इस दौरान यहां जिला अध्यक्ष सुनिल भंडारी, महामंत्री दिग्विजयसिंह राठोर, नारायण कुमावत, रामकिशोर साबू, देवीलाल मेघवाल, पीयूश शर्मा, राहुल मेवाड़ा, गोपाल बंजारा, सुरेश पंवार, अभिचेक दुग्गड़, कैलाश गौड, गुमानसिंह रावत सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।