पंचकूला में DTP टीम ने ढहाए अवैध निर्माण:3 गांवों में की कार्रवाई, कॉलोनी विकसित करने के लिए नहीं ली अनुमति
पंचकूला जिले में DTP की टीम ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। डीटीपी संजय नारंग के नेतृत्व में टीम पैरिफेरी नियत्रिंत क्षेत्र पंचकूला में के गांव गरीड़ा, चरनिया और बाड़ में अवैध रूप से विकसित किए जा रहे निर्माण और काॅलोनी को ध्वस्त किया। DTP संजय नारंग ने बताया कि कार्रवाई करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया। जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर और ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लेनी आवश्यक है। यदि बिना अनुमति कोई निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा। बड़ी संख्या में रहा पुलिस बल यह कार्रवाई बरवाला के नायब तहसीलदार संजीव अत्री बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार डिम्पी राठी, अनिल कनिष्ठ अभियन्ता के साथ बड़ी संख्या पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई। डीटीपी संजय नारंग ने कहा कि विभाग से सीएलयू या लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें। अगर इस तरह की कॉलोनी को अवैध तौर पर विकसित किया गया तो विभाग इसी प्रकार से कार्रवाई करेगा।



