जुलाना ​​​​​​​में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार:5 पिस्तौल, 10 कारतूस बरामद; गांव में लेकर घूम रहा था आरोपी

जुलाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को पांच अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फतेहगढ़ निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक गांव के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर जुलाना थाना पुलिस ने तुरंत छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी कुलदीप को रोका और उसकी तलाशी ली। मामले की जांच कर रही पुलिस तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से 4 पिस्तौल .32 बोर और छह जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल .315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। जुलाना थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

Nov 24, 2025 - 21:09
 0
जुलाना ​​​​​​​में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार:5 पिस्तौल, 10 कारतूस बरामद; गांव में लेकर घूम रहा था आरोपी
जुलाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को पांच अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फतेहगढ़ निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक गांव के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर जुलाना थाना पुलिस ने तुरंत छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी कुलदीप को रोका और उसकी तलाशी ली। मामले की जांच कर रही पुलिस तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से 4 पिस्तौल .32 बोर और छह जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल .315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। जुलाना थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।