खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार ने खोला अपना खाता:तीसरे दिन जीता दो सिल्वर मेडल, सुहानी कुमारी ने दिलाया पहला मेडल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे दिन बिहार ने अपना खाता खोला है। बिहार की झोली में दो पदक आए। मेजबान बिहार ने इंदिरा गांधी इंडोर कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली के वेलोड्रोम में दो रजत पदकों के साथ पदक तालिका में प्रवेश किया। सुहानी कुमारी ने स्क्रैच रेस (7.5 किमी) में रजत पदक जीता। सारण जिले की सुहानी ने सीवान की अमृता कुमारी और शालिनी कुमारी के साथ टीम स्प्रिंट (3 लैप) में भी भाग लिया, इस गेम में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। सुहानी ने खोला बिहार का पदक खाता राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने स्क्रैच रेस में 11:50.973 के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता। जबकि सुहानी की टाइमिंग 11:51.558 थी। सुहानी (17) ने कहा, "बिहार के लिए दो पदक जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे खुशी है कि मैंने हमारे खाते की शुरुआत की। हमारी जीत सभी को प्रेरित करे। हमने अच्छी ट्रेनिंग की और प्रतियोगी बहुत अच्छे हैं। उनके साथ खेलना नया अनुभव है।" खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रसारण अब ओलम्पिक चैनल पर खेलो इंडिया आयोजनों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। ऐसा पहली बार है कि बिहार में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का लाइव प्रसारण ओलम्पिक डॉट कॉम पर किया जा रहा है और इसके मुख्य अंश (फ़ीड्स) डिस्कवरी के स्वामित्व वाले यूरोस्पोर्ट पर दिखाए जाएंगे। ओलिंपिक डॉट कॉम/ओलिंपिक चैनल के महाप्रबंधक कोस्टास कारवेलस ने कहा, "हमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का लाइव स्ट्रीम ओलिंपिक डॉट कॉम पर होस्ट करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह एक बहुत ही रोमांचक इवेंट है और हम इसे अपने दर्शकों को दिखाने और बिहार के उत्साह को बढ़ाने में मदद करने के लिए रोमांचित हैं।"
