औरंगाबाद की छह में से पाँच सीटों पर एनडीए जीता:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की करारी हार; नबीनगर में चेतन आनंद मात्र 138 वोट से जीते

औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिनमें से पाँच सीटों पर एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। इस बार जिले की लगभग हर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा नबीनगर, औरंगाबाद सदर, रफीगंज और कुटुंबा सीट पर रही। कई सीटों पर अंतिम राउंड तक परिणाम स्पष्ट नहीं थे, जिसके कारण पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में तनाव और उत्सुकता का माहौल बना रहा। नबीनगर - रोमांचक मुकाबले में चेतन आनंद की जीत जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नबीनगर विधानसभा में जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद ने बेहद नजदीकी मुकाबले में राजद उम्मीदवार आमोद चंद्रवंशी को केवल 138 वोटों से हराया। पूरे दिन मतगणना में कभी भी एकतरफा बढ़त नहीं रही, और हर राउंड में आंकड़े बदलते रहे। अंतिम राउंड के बाद ही जीत का फैसला हो पाया, जिसके बाद जदयू खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई। औरंगाबाद सदर – भाजपा की बड़ी जीत, त्रिविक्रम नारायण बने विधायक औरंगाबाद सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कांग्रेस के दो बार से विधायक रहे आनंद शंकर सिंह को करारी शिकस्त दी। कुल 32 राउंड की मतगणना के बाद त्रिविक्रम नारायण सिंह को 87,200 वोट मिले, जबकि आनंद शंकर सिंह को 80,406 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार त्रिविक्रम ने 6,794 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। रफीगंज – जदयू ने फिर दिखाई मजबूती रफीगंज विधानसभा में जदयू उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिंह ने एकतरफा मुकाबले में राजद प्रत्याशी डॉ. गुलाम शाहिद को 12,061 वोट से हराकर सीट अपने नाम की। इस सीट पर शुरुआत से ही जदयू की बढ़त बनी रही। कुटुंबा – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बड़ी हार, ललन राम ने 21,525 वोट से हराया कुटुंबा विधानसभा सीट इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रही। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को यहां बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हम (से.) के उम्मीदवार ललन राम ने उन्हें 21,525 वोटों से पराजित कर बड़ा राजनीतिक उलटफेर कर दिया।27 राउंड की मतगणना में ललन राम को 84,727 वोट, जबकि राजेश कुमार को 63,202 वोट मिले। पूरे चुनाव अभियान में राजेश कुमार ने अपनी जीत को तय बताया था और महागठबंधन की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री बनने तक का दावा किया था, लेकिन कुटुंबा की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया। चुनाव जीतने के बाद ललन राम ने कहा कि यह “कुटुंबा के मतदाताओं की जीत” है और वे जनहित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। गोह – कड़ा मुकाबला, अमरेंद्र कुशवाहा को बढ़त; भाजपा ने की रिकाउंटिंग की मांग गोह विधानसभा में भी कांटे की टक्कर देखने को मिली। यहां राजद प्रत्याशी अमरेंद्र कुशवाहा ने भाजपा उम्मीदवार डॉ. रणविजय कुमार सिंह को मामूली अंतर से हराया है। परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने रिकाउंटिंग की मांग का आवेदन दिया है, जिस पर निर्णय अभी लंबित है। ओबरा – लोजपा रामविलास की बड़ी जीत ओबरा सीट से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र ने जोरदार जीत दर्ज की। 26 राउंड की मतगणना के बाद प्रकाश चंद्र को 85,971 वोट मिले, जबकि राजद के ऋषि कुमार 72,370 वोट पर रहे। इस तरह प्रकाश चंद्र ने 13,601 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। समर्थकों में उत्साह, माहौल चुनावी रंग में रंगा दिनभर चली मतगणना के बाद जैसे-जैसे नतीजे स्पष्ट होते गए, विभिन्न दलों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ती दिखी। कुटुंबा से ललन राम अपनी जीत के बाद समर्थकों के बीच उत्साह के साथ मतगणना केंद्र से निकल गए, जबकि अन्य सीटों के प्रत्याशी अभी परिणाम की औपचारिक घोषणा तक केंद्र पर ही मौजूद रहे। मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे रहे और जीत की खबर फैलते ही कई जगह जश्न शुरू हो गया।

Nov 14, 2025 - 21:45
 0
औरंगाबाद की छह में से पाँच सीटों पर एनडीए जीता:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की करारी हार; नबीनगर में चेतन आनंद मात्र 138 वोट से जीते
औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिनमें से पाँच सीटों पर एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। इस बार जिले की लगभग हर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा नबीनगर, औरंगाबाद सदर, रफीगंज और कुटुंबा सीट पर रही। कई सीटों पर अंतिम राउंड तक परिणाम स्पष्ट नहीं थे, जिसके कारण पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में तनाव और उत्सुकता का माहौल बना रहा। नबीनगर - रोमांचक मुकाबले में चेतन आनंद की जीत जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नबीनगर विधानसभा में जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद ने बेहद नजदीकी मुकाबले में राजद उम्मीदवार आमोद चंद्रवंशी को केवल 138 वोटों से हराया। पूरे दिन मतगणना में कभी भी एकतरफा बढ़त नहीं रही, और हर राउंड में आंकड़े बदलते रहे। अंतिम राउंड के बाद ही जीत का फैसला हो पाया, जिसके बाद जदयू खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई। औरंगाबाद सदर – भाजपा की बड़ी जीत, त्रिविक्रम नारायण बने विधायक औरंगाबाद सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कांग्रेस के दो बार से विधायक रहे आनंद शंकर सिंह को करारी शिकस्त दी। कुल 32 राउंड की मतगणना के बाद त्रिविक्रम नारायण सिंह को 87,200 वोट मिले, जबकि आनंद शंकर सिंह को 80,406 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार त्रिविक्रम ने 6,794 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। रफीगंज – जदयू ने फिर दिखाई मजबूती रफीगंज विधानसभा में जदयू उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिंह ने एकतरफा मुकाबले में राजद प्रत्याशी डॉ. गुलाम शाहिद को 12,061 वोट से हराकर सीट अपने नाम की। इस सीट पर शुरुआत से ही जदयू की बढ़त बनी रही। कुटुंबा – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बड़ी हार, ललन राम ने 21,525 वोट से हराया कुटुंबा विधानसभा सीट इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रही। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को यहां बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हम (से.) के उम्मीदवार ललन राम ने उन्हें 21,525 वोटों से पराजित कर बड़ा राजनीतिक उलटफेर कर दिया।27 राउंड की मतगणना में ललन राम को 84,727 वोट, जबकि राजेश कुमार को 63,202 वोट मिले। पूरे चुनाव अभियान में राजेश कुमार ने अपनी जीत को तय बताया था और महागठबंधन की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री बनने तक का दावा किया था, लेकिन कुटुंबा की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया। चुनाव जीतने के बाद ललन राम ने कहा कि यह “कुटुंबा के मतदाताओं की जीत” है और वे जनहित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। गोह – कड़ा मुकाबला, अमरेंद्र कुशवाहा को बढ़त; भाजपा ने की रिकाउंटिंग की मांग गोह विधानसभा में भी कांटे की टक्कर देखने को मिली। यहां राजद प्रत्याशी अमरेंद्र कुशवाहा ने भाजपा उम्मीदवार डॉ. रणविजय कुमार सिंह को मामूली अंतर से हराया है। परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने रिकाउंटिंग की मांग का आवेदन दिया है, जिस पर निर्णय अभी लंबित है। ओबरा – लोजपा रामविलास की बड़ी जीत ओबरा सीट से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र ने जोरदार जीत दर्ज की। 26 राउंड की मतगणना के बाद प्रकाश चंद्र को 85,971 वोट मिले, जबकि राजद के ऋषि कुमार 72,370 वोट पर रहे। इस तरह प्रकाश चंद्र ने 13,601 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। समर्थकों में उत्साह, माहौल चुनावी रंग में रंगा दिनभर चली मतगणना के बाद जैसे-जैसे नतीजे स्पष्ट होते गए, विभिन्न दलों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ती दिखी। कुटुंबा से ललन राम अपनी जीत के बाद समर्थकों के बीच उत्साह के साथ मतगणना केंद्र से निकल गए, जबकि अन्य सीटों के प्रत्याशी अभी परिणाम की औपचारिक घोषणा तक केंद्र पर ही मौजूद रहे। मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे रहे और जीत की खबर फैलते ही कई जगह जश्न शुरू हो गया।