हिसार में चलती स्कॉर्पियो में लगी आग:ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान; धू-धकर जली पूरी गाड़ी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
हिसार जिले में हिसार–चंडीगढ़ हाईवे पर तलवंडी राणा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। तेज़ी से उठती लपटों और धुएं को देखकर हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालक भी रुक गए। गनीमत रही कि हादसे के समय गाड़ी में केवल चालक ही मौजूद था, जो समय रहते बाहर निकल गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। तलवंडी राणा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो अचानक धुआं छोड़ने लगी और कुछ ही क्षणों में आग की लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी चला रहा युवक संदीप किसी तरह बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया। दमकल विभाग की तत्परता सूचना मिलते ही बरवाला से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके से सामने आए वीडियो में साफ दिखाई देता है कि फायर ब्रिगेड की टीम लगातार पानी की बौछारें मारकर आग को नियंत्रित करने में जुटी रही। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक जांच दमकल विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया।



