सलाखों के पीछे पहुंचा रिश्वतखोर इंस्पेक्टर, छिपाता रहा मुंह:मेरठ एंटी करप्शन टीम ने चार लाख रुपये की रिश्वत लेते किया था रंगेहाथों गिरफ्तार
चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने सुनवाई करते हुए इंस्पेक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुना दिया। इस दौरान पूरा समय इंस्पेक्टर गले में पड़े मफलर के जरिए खुद का चेहरा छिपाते दिखाई दिए। सरकारी जीप से ना लाकर उन्हें प्राइवेट गाड़ी से यहां लाया गया था। खबर अपडेट की जा रही है...



