सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में बहनों संग संकिर्तन कर मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृदिवस।
सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में बहनों संग संकिर्तन कर मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृदिवस।

सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में बहनों संग संकिर्तन कर मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृदिवस।
कमलुआगांजा स्थित भरतपुर में अंतरराष्ट्रीय मातृदिवस कार्यक्रम में ट्रस्ट संस्थापक डॉ. रेनूशरण ने सर्वप्रथम मां दुर्गा जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।तथा डॉ रेनूशरण ने कहा कि "मां के हाथों में मन्नत,पैरों में जन्नत होती है"।मां जन्म धात्री होती है और सासु मां जीवन साथी दात्री होती है मां के लिए कोई शब्द नहीं,वह तों ब्रॎह्मा, विष्णु,महेश तीनों रूपों में समाहित परमब्रह्मा है जो हमारी प्रथम गुरु है।हे मां आपको मेरा प्रणाम। तथा कार्यक्रम में मंगल आरती कर सम्मानित मात्रशक्ति ने सनातन संस्कृति को संजोए रखने हेतु श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय संकिर्तन कर भजन संध्या, आरती, हनुमान चालीसा पाठ कर सभी पदाधिकारियों ने सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति देकर हर्षोल्लास से मातृदिवस मनाया। उपस्थित सभी बहनों ने भोग-प्रसाद सुक्ष्म जलपान ग्रहण किया और एक दूसरे को बधाई, शुभकामनाएं दी। डॉ रेनूशरण उपस्थित सभी सम्मानित मात्रशक्तियों को सम्मान कर शुभकामनाएं प्रेषित कहीं।इस शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् सेवा विभाग से प्रभा उप्रेती, रीतू अग्रवाल,तन्नू, जनसंघ सेवकमंच इन्दू डसिला, खुशी, भावना वाणी,तारा विष्ट सहित शहर की तमाम सम्मानित मात्रशक्ति उपस्थित रहीं।