लखनऊ में ज्वैलरी शॉप से ग्राहक बनकर आया युवक:मौका देखते ही लाखों के गहने लेकर हुआ फरार; मुकदम दर्ज

लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलरी शॉप से गहने खरीदने गए एक ग्राहक ने मौका देखते ही लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। गहनों को जेम में रखा और फरार हो गया। दुकानदार को जब इसकी जानकारी हुई तो उसको ढूंढने का काफी प्रयास किया पर तब आरोपी भाग निकला था। पीड़ित ने इस मामले में गुडम्बा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। गुडम्बा इलाके के गायत्रीपुरम स्थित अमित ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आए एक युवक ने लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार अमित कुमार रस्तोगी ने बताया कि 27 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहक के रूप में दुकान पर आया। उसने मंगलसूत्र के लॉकेट व झाला दिखाने को कहा। दुकानदार द्वारा दिखाए गए लगभग 33 ग्राम वजन के 5 पीस गहने देखते-देखते वह व्यक्ति अचानक गहने लेकर भाग गया। दुकानदार और आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना गुडम्बा थाना पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Dec 28, 2025 - 12:03
 0
लखनऊ में ज्वैलरी शॉप से ग्राहक बनकर आया युवक:मौका देखते ही लाखों के गहने लेकर हुआ फरार; मुकदम दर्ज
लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलरी शॉप से गहने खरीदने गए एक ग्राहक ने मौका देखते ही लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। गहनों को जेम में रखा और फरार हो गया। दुकानदार को जब इसकी जानकारी हुई तो उसको ढूंढने का काफी प्रयास किया पर तब आरोपी भाग निकला था। पीड़ित ने इस मामले में गुडम्बा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। गुडम्बा इलाके के गायत्रीपुरम स्थित अमित ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आए एक युवक ने लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार अमित कुमार रस्तोगी ने बताया कि 27 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहक के रूप में दुकान पर आया। उसने मंगलसूत्र के लॉकेट व झाला दिखाने को कहा। दुकानदार द्वारा दिखाए गए लगभग 33 ग्राम वजन के 5 पीस गहने देखते-देखते वह व्यक्ति अचानक गहने लेकर भाग गया। दुकानदार और आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना गुडम्बा थाना पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।