मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, 13 की मौत, 98 घायल
Mexico train accident : मेक्सिको में एक बड़े रेल हादसे में ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दर्दनाक हादसें में 13 लोगों की मौत और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के बाद प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया।
Mexico train accident : मेक्सिको में एक बड़े रेल हादसे में ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दर्दनाक हादसें में 13 लोगों की मौत और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के बाद प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया। ALSO READ: आंध्रप्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 कोच में भीषण आग, 154 यात्री थे सवार
यह हादसा ओक्साका और वेराक्रूज राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन में हुआ। हादसे के समय ट्रेन में 241 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य मौजूद थे। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति शिनबाम ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स अपनी पोस्ट में बताया कि नौसेना ने 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने हताहतों की मदद के लिए घटनास्थल पर सरकारी एजेंसियों को भेजने के निर्देश दिए हैं।TRAIN DERAILMENT HORROR: 13 DEAD, 98 HURT IN MEXICO CRASH
The Interoceánico passenger train jumped the tracks near Nizanda in the Istmo de Tehuantepec, Oaxaca.
It ended up flipping cars and sparking chaos on the Salina Cruz-Coatzacoalcos route with over 200 aboard.
Rescue… pic.twitter.com/2KHJnG0vu8 — Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 29, 2025
उन्होंने कहा कि नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय के उप सचिव को घटनास्थल पर जाकर मृतकों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि इस ट्रेक पर ट्रेन सेवा की शुरुआत साल 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति ओब्राडोर ने की थी। जो रेल हादसे का शिकार हुई है, इसका संचालन प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच किया जाता है।
edited by : Nrapendra Gupta



