मानसी सीएचसी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन:महादलित परिवारों को चश्मे का नंबर दिया गया

खगड़िया जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मानसी में महादलित परिवारों के लिए मुफ्त चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। सिविल सर्जन के निर्देश पर यह विशेष शिविर लगाया गया, जहां शुक्रवार को महादलित परिवारों की आंखों की जांच की गई और उन्हें चश्मे के नंबर दिए गए। विभाग की तरफ से इन परिवारों को निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। पदस्थापित आंख सहायक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश के बाद शिविर लगाकर महादलित परिवार के लोगों की जांच की गई है और उन्हें चश्मे के नंबर दे दिए गए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि इन परिवारों को जल्द ही चश्मे वितरित किए जाएंगे। मानसी सीएचसी में अब आंखों के मरीजों के लिए हाई-टेक मशीन से जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद से मानसी क्षेत्र के सैकड़ों लोग लगातार आंखों का इलाज करा रहे हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल में आंख सहायक डॉ. अश्वनी कुमार और विजन टेक्नीशियन डॉ. सिपुल कुमार तैनात हैं।

Nov 14, 2025 - 20:51
 0
मानसी सीएचसी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन:महादलित परिवारों को चश्मे का नंबर दिया गया
खगड़िया जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मानसी में महादलित परिवारों के लिए मुफ्त चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। सिविल सर्जन के निर्देश पर यह विशेष शिविर लगाया गया, जहां शुक्रवार को महादलित परिवारों की आंखों की जांच की गई और उन्हें चश्मे के नंबर दिए गए। विभाग की तरफ से इन परिवारों को निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। पदस्थापित आंख सहायक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश के बाद शिविर लगाकर महादलित परिवार के लोगों की जांच की गई है और उन्हें चश्मे के नंबर दे दिए गए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि इन परिवारों को जल्द ही चश्मे वितरित किए जाएंगे। मानसी सीएचसी में अब आंखों के मरीजों के लिए हाई-टेक मशीन से जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद से मानसी क्षेत्र के सैकड़ों लोग लगातार आंखों का इलाज करा रहे हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल में आंख सहायक डॉ. अश्वनी कुमार और विजन टेक्नीशियन डॉ. सिपुल कुमार तैनात हैं।